[smartslider3 slider=”7″]

जवाहर नवोदय विद्यालय चंदौली सहित कौशांबी,मिर्जापुर,भदोही, प्रतापगढ़,जौनपुर के विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली।जवाहर नवोदय वि‌द्यालय बैराठ, चंदौली के प्राचार्य एस के मिश्र ने बताया कि विद्यालय में संकुल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 19‚20 जुलाई तक किया गया।इस प्रतियोगिता में संकुल के जवाहर नवोदय वि‌द्यालय कौशांबी, मिर्जापुर, भदोही, प्रतापगढ़, जौनपुर एवम चंदौली के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसमें अंडर 14,17 एवं 19 आयु वर्ग के 55 बालक एवम 46 बालिकाओं ने अपने पूरे मनोभाव एवं खेलभवना के साथ प्रतिभाग किया।

जेएनवी हरि‌द्वार कानपुर नगर के लिए 36-36 प्रतियोगी किये गये चयनित

बालक वर्ग से क्षेत्रीय स्तर कबड्‌डी प्रतियोगिता (जेएनवी हरि‌द्वार) के लिए 36 को एवं बालिका वर्ग से क्षेत्रीय स्तर कबड्‌डी प्रतियोगिता (कानपुर नगर) के लिए 36 प्रतिभागियों को चयनित किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ दिनांक 19 जुलाई, 2024 को प्राचार्य, जेएनवी चंदौली, एस के मिश्रा ‌द्वारा किया गया जिसमें प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से अनुशासन एवं देश प्रेम की भावना को बल मिलता है। इस शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा मनोहारी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन टीजीटी हिंदी चिन्मय मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में वि‌द्यालय के उप पाचार्य शुभेदु भ‌ट्टाचार्य ने सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

[smartslider3 slider=”4″]