[smartslider3 slider=”7″]
  • पी यम श्री राजकीय इण्टर कालेज में बीते शिक्षण सत्र में नामांकित करीब 1200 शिक्षार्थियों में लगभग 1000 की संख्या बालिकाओं की ।
  • इस वर्ष बालिकाओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है।
  • विद्यालय परिसर में घूमने वाले अराजक तत्वों से बालिकाओं के साथ अभद्रता होने की आशंका पर सुरक्षा के लिए कई बार थाना पुलिस को अवगत कराया गया।
  • दो दिनों पूर्व भी प्रधानाचार्य ने नौगढ थाना पुलिस को लिखित पत्र प्रेषित कर विद्यालय अवधि में पुलिस की निगरानी ड्यूटी लगाए जाने की मांग किया था।
  • जिसपर कोई भी पहल नहीं किया गया था।
  • प्रधानाचार्य ने बताया कि एक कक्षा कक्ष में 60 छात्र छात्राओं का ही बैठने की सुविधा है।
  • तहसील क्षेत्र का एकमात्र विद्यालय होने से पिछड़े हुए क्षेत्र की समस्यायों के दृष्टिगत शिक्षकों से अतिरिक्त शिक्षण कार्य कराकर कक्षा 09 11 व 12 में दो -सेक्शन चलाया जा रहा है।

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढ‚चंदौली। राजकीय इण्टर कालेज नौगढ में बुधवार को जबरीयन घुस कर प्रधानाचार्य मुकेश कुमार केशरी के साथ अभद्रता कर धमकी दिए जाने के मामले में सी ओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने गुरूवार को 08 नामजद व 01 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया है।

आधे दर्जन से अधिक युवाओं ने किया था पठन –पाठन में अवरोध व अभद्रता

आरोप है कि थाना क्षेत्र के देवखत गांव के रहने वाले मनबढ प्रवृत्ति के 09 युवाओं ने बुधवार को विद्यालय में घुस कर राजकीय कार्यों में बाधा व पठन पाठन में अवरोध उत्पन्न कर प्रधानाचार्य मुकेश कुमार केशरी के साथ काफी अभद्रता किया था।
विद्यालय में जाकर नहीं पढने वाले छात्र छात्राओं का नाम काटे जाने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने
हाईस्कूल में कम अंक हासिल करने वालो का प्रवेश इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग में किए जाने की धमकी दिया था।

शिक्षको की गुहार व सी ओ के निर्देश पर 08 नामजद व 01 अज्ञात के विरुद्ध पुलिस मुकदमा दर्ज

जिसकी लिखित तहरीर नौगढ थाने में दिए जाने के 24 घंटे का समय व्यतीत हो जाने पर भी मुकदमा दर्ज नहीं होंने से काफी भयभीत शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को सी ओ आपरेशन से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाया।
सी ओ के निर्देश पर 08 नामजद व 01 अज्ञात के विरुद्ध पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जूट गई।

धमकी से भयभीत शिक्षकों ने शिक्षण कार्य करने से हाथ किए खड़े

मनबढ युवाओं की धमकी से काफी भयभीत शिक्षकों ने शिक्षण कार्य करने से हाथ खड़ा कर दिया थ
पी यम श्री राजकीय इण्टर कालेज नौगढ में बेपटरी हो चुकी शिक्षा ब्यवस्था में माह नवंबर 2023 में प्रधानाचार्य मुकेश कुमार केशरी ने कार्यभार संभालते ही नियुक्त शिक्षकों के सहयोग से विद्यालय व परिसर की साफ सफाई व संसाधनों का अभाव एवं शिक्षकों की कमी के बावजूद भी नियमानुसार पठन पाठन कार्य शुरू कराया था।
शिक्षण सत्र 2024-25 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में प्रवेश के लिए शिक्षा का गुणवत्ता स्तर निर्धारित कर प्रवेश परीक्षा कराई गई। जिसमें उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश विद्यालय में किया जा रहा है।

कम मार्क के बाद भी जबरिएन प्रवेश का बनाया जा रहा था दबाव

हाईस्कूल में कम अंक हासिल करने वाले व प्रवेश परीक्षा नहीं देने वाले छात्र छात्राओं का जबरीयन इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग में प्रवेश के लिए व शिक्षण दिवस में छात्र छात्राओं की उपस्थिति की अनिवार्यता को समाप्त करने के लिए प्रधानाचार्य पर काफी दबाव बनाया जा रहा है।
सी ओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर 08 नामजद व 01 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया गया है।

पूर्व के वर्षों में भी मनबढ प्रवृत्ति के युवाओं ने विद्यालय परिसर में किया था कई बार मारपीट व झगड़ा झंझट

भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरि ने कहा कि क्षेत्र के एकमात्र राजकीय इण्टर कालेज में काफी लचर हो गई शिक्षा ब्यवस्था में हो रही सुधार से अभिभावकों में काफी खुशी व्याप्त है।
कुछ मनबढ प्रवृत्ति के युवा जो कि न तो विद्यालय के छात्र हैं और न ही अभिभावक।
फिर भी अपना वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से शिक्षा के मंदिर में जाकर अभद्रता कर धमकी दे रहे हैं।

[smartslider3 slider=”4″]