प्रधानाचार्यो ने अभिभावकों को भेजा मैसेज परिवार के लोगों को किया सतर्क
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डीडीयू नगर‚ चंदौली। जिले के पीडीडीयू नगर के केंद्रीय विद्यालय के आसपास बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है। जिसको लेकर विद्यालय प्रशासन ने बच्चों के अभिभावकों इस बारे में मैसेज भेजकर सचेत करने की कोशिश की है, ताकि वे लोग अपने बच्चों को सावधान कर सकें और खुद भी अलर्ट रहें।
मासूमों पर है चोरों की काली नजर
आपको बता दें कि विद्यालय की ओर से अभिभावकों को भेजे गए मैसेज में कहा गया है कि विद्यालय परिसर के बाहर कुछ संदिग्ध लोगों का समूह घूम रहा है, जो छुट्टी के बाद निकलने वाले बच्चों से कहते हैं कि उन्हें उनके अभिभावक ने लेने भेजा है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह समूह बच्चों की चोरी से संबंधित हो सकता है। इसलिए बच्चों को अनजान लोगों के न जाने के लिए समझाएं।
प्री प्लानिंग में फेल हुए बच्चा चोर
इस सम्बन्ध प्रधानाचार्य केके भारती सहित अन्य प्रधानाचार्यो ने भी बताया कि एक अभिभावक ने जानकारी दी थी कि छुट्टी के वक्त स्कूल के बाहर गाड़ी से आए कुछ लोगों ने उनके बच्चे को ये कहते हुए ले जाने की कोशिश की थी, कि उनके पिता ने उसे लेने के लिए भेजा है। हालांकि छात्र ने किसी प्रकार मोबाइल से अपने पिता से बात की, जिससे अप्रिय घटना होने से बच गई। ऐसे में सभी अभिभावकों को मैसेज भेजकर अलर्ट किया गया है।