DM ने कहा हमारी टीम मृतक के परिजनों के सम्पर्क में ।
एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि हल्का लेखपाल को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है। चकरघटृटा थाना पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए निर्देशित किया गया है।
नौगढ‚चंदौली। वज्रपात से चकरघट्टा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में धान की रोपाई के दौरान 01 वृद्ध महिला सहित 02 किशोरियों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा के नेतृत्व में पुलिस मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर के अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
सीवान में सुरेंद्र जायसवाल के खेत में धान की रोपाई करते समय हुआ हादसा सगी नौजवान बहने समा गई काल के गाल में
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी सुरेंद्र उर्फ मुन्ना जायसवाल के खेतों की धान की रोपाई करने के लिए जनपद सोनभद्र के कोतवाली चोपन अंतर्गत चौरा खास गांव निवासी मजदूरों का दल 14 की संख्या में दो दिनों पूर्व आया था।
मंगलवार को बरवाडीह गांव के सीवान में सुरेंद्र जायसवाल के खेत में धान की रोपाई करते समय करीब 04 बजे हो रही बरसात के दौरान काफी गरज चमक के वज्रपात से पूजा उम्र लगभग 20वर्ष पुत्री प्रह्लाद साहनी व नेहा उम्र 19 वर्ष पुत्री रामनारायण साहनी की मौके पर ही मौत हो गई।दूसरी घटना सोनवार गांव में हुई, जहां अब्दुल हसन का पुत्र अल्फाज अली जो कि कक्षा 8 का छात्र था, अपने घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी सांसें थम गई।
शिवकुमारी इतना झुलस गई कि हालम खतरे में
वहीं देवदत्त पुर गांव निवासिनी शिवकुमारी 54 वर्ष पत्नी रामजनम यादव की भी गांव के सीवान में धान की रोपाई करते समय वज्रपात से हो गई।वज्रपात से मंगलवार को सायंकाल चकरघट्टा थाना क्षेत्र के भैसौड़ा गांव निवासिनी रुखसाना (उम्र 45 वर्ष पत्नी अब्दुल मजीद झूलस गई।जिसे देख परिजनों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जहां पर दवा उपचार किया जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद सोनभद्र के चोपन कोतवाली अंतर्गत चौराखास गांव निवासिनी पूजा 20 वर्ष व नेहा 19 वर्ष की थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में व शिवकुमारी 54 वर्ष की देवदत्त पुर गांव में वज्रपात से मौत हो जाने की सूचना पर शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है।सूचना मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार, थाने की पुलिस पहुंचे गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।