खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। जिलाधिकारी के निर्देश पर पिछले दिनों हुए हादसे के बाद परिवहन विभाग स्कूली वाहनों की फिटनेस को लेकर सख्त हो गया है। विभाग ने फिटनेश जांच नहीं कराने पर 37 स्कूली वाहनों का पंजीयन निरस्त कर दिया है। साथ ही 32 वाहनों का पंजीकरण निलंबित कर दिया है।
12 अवैध वाहनों का चालान ‚अभी जांच रहेगी जारी
एआरटीओ प्रशासन डॉ. सर्वेश गौतम ने बताया कि बार-बार नोटिस देने के बाबजूद फिटनेट जांच नहीं कराने पर 32 स्कूली वाहनों का पंजीयन निलंबित और 37 स्कूली वाहनों का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। अवैध रूप से संचालित 12 वाहनों का चालान किया गया है। उन्होंने बताया कि स्कली व यात्री वाहनों के फिटनेस नवीनीकरण के लिए रविवार को भी परिवहन कार्यालय खुला रहेगा। इसके अलावा जिले में संचालित प्रदूषण जांच केंद्र संचालकों को नोटिस देकर चेताया गया है कि वाहनों की प्रदूषण जांच के बाद ही प्रमाण पत्र जारी करें। गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।