[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली।आयुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी कौशल राज शर्मा ने रेमा मोड चकिया बाईपास तिराहा से बबुरी लेवा तक स्वीकृत चौड़ीकरण रोड़ का किया निरीक्षण। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने चौड़ीकरण रोड़ का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा, संबंधित अधिकारी को दिये आवश्यक निर्देश।

प्रस्तावित फोर लेन रोड़ चौड़ीकरण की कुल दूरी 13.765 किलो मीटर

प्रस्तावित फोर लेन रोड़ चौड़ीकरण की कुल दूरी 13.765 किलो मीटर तक की कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने देखी उपयोगिता। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को चिन्हित भूमि अधिग्रहण/मुआवजा राशि को वितरण में तेजी लाने हेतु दिया निर्देश। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को तय मानक एवं समय सीमा में कार्य करने हेतु संबंधित अधिकारी एवं कार्यदाई संस्था को दिया निर्देश।

जिलाधिकारी ने आयुक्त को रोड की उपयोगिता‚कार्य प्रगति से कराया अवगत

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने मा आयुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी को स्वीकृत चौड़ीकरण रोड़ की उपयोगिता एवं कार्य की प्रगति से कराया अवगत। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर आलोक कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं कार्यदाई संस्था उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider=”4″]