प्रो० नागेन्द्र सिंह
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली।विश्व मगही परिषद्,नई दिल्ली के तत्वावधान में अन्तरराष्ट्रीय मगही चौपाल के 115 वाँ सम्मलेन जिसका विषय देशभक्ति के रंग मगहियन के संग ,का आयोजन रविवार को सायंकाल छह बजे से होगा जिला-नवादा (बिहार) के जानल-मानल साहित्यकार-सह-पत्रकार मगही साधक राम रतन सिंह ‘ रत्नाकर ‘ को मगही भाषा-साहित्य में विशिष्ट योगदान ला ‘मगही रत्न ‘ सम्मान प्रदान किया जायेगा -पुरस्कार चयन समिति ,विश्व मगही परिषद् नई दिल्ली के द्वारा।
अन्तरराष्ट्रीय मगही चौपाल के 115 वाँ सम्मलेन का आयोजन आज सायंकाल छह बजे से
विश्व मगही परिषद्,नई दिल्ली के तत्वावधान में अन्तरराष्ट्रीय मगही चौपाल के 115 वाँ सम्मलेन जिसका विषय देशभक्ति के रंग मगहियन के संग का आयोजन रविवार को सायंकाल छह बजे से होगा । कार्यक्रम में मंच संचालन, तकनीकी सहयोग और आगत अथितियों का स्वागत अंतरराष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर डॉ नगेन्द्र नारायण करेंगे। अंतरराष्ट्रीय मगही चौपाल (वेबिनार)- 115 वाँ सम्मलेन की अध्यक्षता विश्व मगही परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालमणि विक्रांत जी करेंगे ।
कार्यकारणी सदस्यों और मगही प्रेमियों का होगा जुटान
अन्तरराष्ट्रीय मगही चौपाल में जाने- माने हिंदी और मगही के साहित्यकार,नवादा जिला निवासी राम रतन प्रसाद सिंह रत्नाकर मुख्य अतिथि होगें जिसमें देश विदेश से तीन दर्जन से अधिक विश्व मगही परिषद्,नई दिल्ली के कार्यकारणी सदस्यों और मगही प्रेमियों का जुटान होगा ।
अन्तरराष्ट्रीय मगही चौपाल का 115वाँ सम्मलेन में मगही के जाने-माने कवि व कवियत्री, लोकगायक व लोकगायिका, समाजसेवी, साहित्यकार व पत्रकार ,फिल्म निदेशक आदि भाग लेंगे । नवादा जिले से हिंदी और मगही साहित्यकार श्री नरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ नागेंद्र उपाध्यय,डॉ शिवेंद्र नारायण सिंह हिसुआ , पत्रकार राजेश मंझवेकर , डॉ गोपाल निर्दोष ,डॉ पंकज कुमार, विशाल बिहारी यादव और कवि दयानन्द गुप्ता जी , हिंदी और मगही साहित्यकार सह पत्रकार श्री प्रभात वर्मा , पटना से ,पटना जिले से लोकगायिका रेणु कुमारी जी , समाजसेवी सह साहित्यकार पूजा ऋतुराज ,कुमारी रागिनी , कौशल किशोर, सिंधु कुमारी और शेखपुरा बरबीघा से साहित्यकार जयनंदन सिंह ,कुशवाहा जी ,श्री गोपाल जी व् चुनचुन पांडेय , ,नई दिल्ली से डॉ सत्येंद्र सत्यार्थी , डॉ दिलीप कुमार. दिल्ली, डॉ आनंद वर्धन दिल्ली से, भागलपुर से साहित्यकार कवि और गीतकार राजकुमार , गया से राकेश कुमार सिन्हा ज और कुमार कांत जम्मूई से डॉ नूतन सिंह , लखीसराय से डॉ राजेंद्र राज ,जहानाबाद से चितरंजन चैनपुरा अरवल जिला से लोकगायक मनीष कुमार शर्मा और महेंद्र प्रसाद देहाती , श्री रंजीत दुधु नालंदा से, और सागर इंडिया मुंबई महाराष्ट्र के साथ-साथ विश्व के कोने-कोने से मगही प्रेमियों का जुटान होगा ।
राम रतन सिंह ‘ रत्नाकर ‘ को दिया जायेगा मगही भाषा-साहित्य में विशिष्ट योगदान केलिए ‘मगही रत्न ‘ सम्मान
प्रोफेसर डॉ नागेंद्र नारायण ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मगही चौपाल 115 वाँ संस्करण में देशभक्ति के रंग में सारे मगही प्रेमी सरावोर होंगे ।प्रोफेसर डॉ नागेंद्र नारायण ने बताया कि जिला-नवादा (बिहार) के जाने माने साहित्यकार-सह-पत्रकार मगही साधक राम रतन सिंह ‘ रत्नाकर ‘ को मगही भाषा-साहित्य में विशिष्ट योगदान केलिए ‘मगही रत्न ‘ सम्मान प्रदान किया जायेगा । आने वाले समय में विश्व मगही परिषद, नई दिल्ली ,मगही के प्रबुद्ध विद्वानों चाहे वे किसी विधा में हों को मगही रत्न , समृति सम्मान आदि से सम्मानित करेगा जिसकी घोषणा समय समय पर की जाएगी।