पूर्व भारतीय कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने बेंगलुरु में महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 2024 टूर्नामेंट में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी का जलवा दिखाया. टूर्नामेंट के सातवें मैच में गुलबर्गा मिस्टिक्स के खिलाफ मैसूर वॉरियर्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए समित ने दिखा दिया कि वह एक शानदार बल्लेबाज हैं।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
स्पोर्टस डेक्स
वॉरियर्स की एक समय चौथे ओवर में 18 रन पर 2 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. यहां से समित और करुण ने धमाका किया और टीम को संकट से बाहर निकाला. समित ने 24 गेंदों पर एक छक्के और चार चौकों की मदद से 33 रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए करुण नायर के साथ 83 रनों की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप की. करुण नायर ने 35 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 66 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के पूर्व ऑलराउंडर जगदीश सुचित ने 13 गेंदों पर चार छक्कों और 2 चौकों की मदद से 40 रन की पारी खेली, जिससे वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 196 रन बनाए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा समित द्रविड़ का सिक्स
समित द्रविड़ की पारी का एक सिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने छक्का लगाकर सबका दिल जीत लिया. उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. समित ने 10वें ओवर में गुलबर्गा मिस्टिक्स के लेग स्पिनर प्रवीण दुबे की गेंद पर शानदार छक्का लगाया. प्रवीण ने ऑफ स्टंप पर गुगली फेंकी और अपने पिता राहुल द्रविड़ की तरह समित ने स्पिन को अच्छे से पढ़ते हुए डीप-कवर एरिया में इनसाइड-आउट शॉट खेलकर 6 रन बटोरे. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137 का रहा।