खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय लखनऊ, के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय चन्दौली एवं बाबा काशी विश्वनाथ महाविद्यालय भुडकुडा बबुरी चन्दौली के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को एकदिवसीय बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
कुल 142 अभ्यर्थियों को मिला जॉब ऑफर
इस रोजगार मेले में गीगा कार्पसोल द्वारा 20. शिव एच० आर० सल्यूसन द्वारा 17, वाकरू इंटरनेशनल प्रा०लि० द्वारा 12, एन०एस०डी०सी० वाराणसी द्वारा 07, एल० आई० सी० द्वारा 05. क्वेसकार्प 09. पुखराज हेल्थकेयर 14, नवभारत फर्टिलाइजर 13, खेतिहर आर्गेनिक 10, राकमैन इण्डस्ट्रीज 05. शिवशक्ति एग्रोटेक लि० 15 एवं क्राप्टन ग्रेव्स द्वारा 15 सहित कुल 142 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर किया गया।
2047 तक विकसित भारत के संकल्प में युवाओं की भुमिका
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक चकिया के प्रतिनिधि एवं विशिष्ट अतिथि काशीनाथ सिंह जिलाध्यक्ष भा०ज०पा० चन्दौली द्वारा आये हुए अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही देश के निर्माण में उनके योगदान हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही उनके द्वारा 2047 तक विकसित भारत के संकल्प में युवाओं की भुमिका पर प्रकास डाला गया। श्री गिरीजेश कुमार गुप्ता जिला रोजगार सहायता अधिकारी चन्दौली द्वारा निजी व सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसरो के सम्बन्ध में मार्गदर्शन दिया गया तथा उन्हें विभाग द्वारा आयोजित आगामी रोजगार मेलों में अपनी योग्यता अनुसार विभिन्न प्रतिभागी कम्पनियों में साक्षात्कार देने सम्बन्धी मार्गदर्शित किया गया।
प्रतिभागी अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना
उपेन्द्र सिंह बबलू प्रबन्धक बाबा काशी विश्वनाथ महाविद्यालय भुडकुड़ा बबुरी चन्दौली द्वारा प्रतिभागी अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस मौके पर आशीष पाठक (मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा चकिया), अब्दुल कुद्दूस (व०स०), श्रीमती चन्द्रकला सिंह, शिखर सिंह (संपन्न), नितिश सिंह, अंकित कुमार यादव, हीरालाल, जयनन्द यादव, आदि लोग उपस्थित रहकर रोजगार कैम्प के सफल संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।