खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चन्दौली। आम जनमानस में और 0-6 वर्ष के बच्चों गर्भवती धात्री महिलाओं के परिवारों को बाल विकास विभाग की सेवाओं पोषण प्रबंधन कुपोषण से बचाव के उपाय पोषण शिक्षा आदि के संबंध में पोषण विशेषज्ञों के माध्यम से 25-8-22को 11.00बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक एनआईसी के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा पोषण पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसका थीम है ‘‘सही समय पर ऊपरी आहार’’।
इस विषय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर लाभार्थी परिवार वेबलिंक के माध्यम से जुड़ेंगे और सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा मुख्य सेविकाए भी जुडी रहेगी ।
इस पोषण पाठशाला के माध्यम से लाभार्थियों के परिजनो धात्री महिलाओं गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया जायेगा और उनके जिज्ञासाओं और गलतफहमियां को समाधान भी विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा।