खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज पर प्रसव पीड़ा होने पर लटाव के संजू देवी को परिवार के लोगो ने भर्ती कराया जहा प्रसवकाल के ही दौरान 29वर्षीय संजू देवी की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर इलिया लेवा मार्ग को जाम कर दिया।
डाक्टर ने कबूला प्रसव पीडा से हुई महिला की मौत
वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाक्टर निलेश ने बताया कि संजू को प्रसवकाल के दौरान यहां लाया गया था जिनका इलाज किया जा रहा था मगर प्रसव पीड़ा ज्यादा होने व स्थिति गंभीर होने की हालत में जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा था कि इसी दौरान उनकी मौत हो गई।
घटनास्थल पर पहुॅचे CMO‚SDM‚लाख समझाने के बाद किसी प्रकार माने
मौत की खबर जब गांव के लोगो को लगी तो सैकड़ों की संख्या मे आकर हंगामा करते हुए इलिया लेवा सडक को जाम कर दिया। वही परिजन उच्चाधिकारियों को मौके पर आने की मांग करते हुए दोषियों पर कार्रवाई कि मांग करने लगे।
मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंदौली और उपजिलाधिकारी चकिया ने पहुंचकर लोगो को समझा बुझाकर शांत करते हुए जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जब लग गया जाम तब आनन फानन में पहुॅची उपजिलाधिकारी दिब्या ओझा
प्राप्त जानकारी के अनुसार साहबगंज ब्लॉक के लता गांव निवासी संजू देवी 29 वर्ष को शुक्रवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ला कर भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई इसके बाद साथ आए परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टरों व चिकित्सा कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे तथा मृतका के शव को मुख्य मार्ग पर रखकर मौके पर उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे जिसके कारण कई घंटे रोड जाम रहा तथा अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। मामला संवेदनशील होते देख मौके पर उप जिलाधिकारी चकिया दिव्या ओझा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंदौली डॉक्टर वाई के राय पहुंचे ।
किसी प्रकार भीड काबू में करने के बाद डेड बाडी को भेजा पी एम हाउस
वही भीड़ नियंत्रण व कानून व्यवस्था को लेकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है ।उप जिलाधिकारी चकिया दिव्या ओझा के समझाने पर मृत महिला के परिजनों ने जाम समाप्त किया । डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।