WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

ब्यूरो रिर्पोट वाराणसी। 12 ज्योतिर्लिंगों में काशी विश्वनाथ का अपना ही एक अलग महत्व है। बनारस में स्थित काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए हर साल देश-विदेश से लाखों-करोड़ों लोग यहां आते हैं और बाबा के दर्शन करते हैं।माना जाता है कि बाबा विश्वनाथ अपने भक्तों के सभी कष्टों को हर लेते हैं। यह भी मान्यता है कि जब कोई मनुष्य बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर लेता है तो उसे जीवन-मरण के चक्र से मुक्ति मिल जाती है ।

विश्व की मंगल कामना के साथ राष्ट्र सृजन अभियान की टीम ने बाबा विश्वनाथ का किया रूद्राभिषेक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में विश्व के मंगल कामना को लेकर शोमनाथ की धरती से चलकर काशी की धरती पर आये राष्ट्र सृजन अभियान के गुजरात की टीम के राष्ट्र सृजन अभियान की महिला प्रमुख डॉ गीता देश प्रिया ‚गुलाब भाई ‚ नीलू वैन‚पूनम वैन‚प्रफुला वैन के साथ ही बाबा भूतनाथ आश्रम से चलकर आये राष्ट्रसृजन अभियान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ परशुराम सिंह ने बाबा विश्वनाथ का पूरे विश्व की कामना के लिए पं श्री कान्त मिश्र द्वारा रूद्राभिषेक कराया गया। इसके साथ ही पतित पावनी माँ गंगा की संघ्या आरती में भी शामिल हुए।

राष्ट्रसृजन अभियान भारत को विश्वगुरू बनाने में साबित हो रहा मिल का पत्थर

बता दे कि राष्ट्र सृजन अभियान के प्रणेता दादा जी अमर स्वतंत्रता सेनानी दादा जी रामविलाश सिंह के मूल मंत्र वेटर मी‚ वेटर वी‚वेटर भारत ‚वेटर वर्ल्ड पर राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदुम्न कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश में भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए अग्रसर है। खबरी से बातचीत में राष्ट्रसृजन अभियान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व बेटी बचाओं बेटी पढाओं के राष्ट्रीय संरक्षक व सनातन धर्म के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ परशुराम सिंह ने बताया कि हमारी संस्था पर्यावरण से लेकर बेटी बचाओं बेटी पढाओं व देश से विलुप्त हो रहे सनातनी परम्परा को कायम करने की ओर तेजी से अग्रसर है जिससे कि हमारा देश फिर से विश्व गुरू बन सके।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow

You missed