आफताब आलम की रिर्पोट
हाल – ए– दास्तान जनपद के एक मात्र नगर पालिका डी डी यू नगर के वार्ड न० 23 कसाब महाल का
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
पीडीडीयू नगर‚ चन्दौली। वाह रे जनपद की एक मात्र नगर पालिका जिसका हाल हो रहा बेहाल। एक का यह हाल तो कई होती तो क्या होता। जी हाँ मै बात कर रहा हूॅ पी डी डी यू नगर के वार्ड नंबर 23 कसाब महाल का जहा पर क्षेत्रीय विधायक रमेश जायसवाल का घर भी पास में ही है । बाबजूद इसके रोड का कोई पुरसाहाल नही है। अत्यन्त जीर्ण क्षीर्ण अवस्था में जहाँ पर पैदल चलना भी दूभर भरा कार्य है।
विधायक कोटे से लेकर नगर पालिका के पास भी पैसों का पड़ाअकाल
लगता है अब विधायक कोटे से लेकर नगर पालिका के पास भी पैसों का अकाल पड गया है भुखमरी की नौबत आ गई है। जिसके चलते दीनदयाल उपाध्याय नगर के वार्ड नंबर 23 कसाब महाल में स्थानीय लोगों के सहयोग से गढ्ढा फीलिंग किया जा रहा है। नगर में अगर मुख्य मार्ग छोड़ दिया जाए तो बहुत सारे मार्ग क्षतिग्रस्त है जबकि जनप्रतिनिधि अधिकारियाें का उसी रास्ते से प्रतिदिन गुजरना होता है फिर भी मौन बने है। जाहिर सी बात है कोई न कोई झाेल तो है नही तो जो दूसरे के कार्यकाल तें चिल्ला पो मचाते थे वे आखिरकार चुप क्याे है ?
कब मिलेगी इस समस्या से निजात या जनता यूं ही गिर कर बच्चे ‚ बुढे जवान ‚महिलाएं होते रहेंगे चोटिल?
थक हार कर आखिरकार स्थानीय लोग खुद अपने सहयोग से मलबा टुकड़ा पाट कर गढ्ढे को फीलिंग करने लगे है। जिससे ऊंचा नीचा होने के कारण राहगीर गिरकर हो रहे हैं चोटिल। बाईक सवार महिलाएं,बच्चे को गुजरना हो रहा है मुश्किल। आखिर जनप्रतिनिधि क्या कर रहे हैं क्या उनका दायित्व नहीं है की जनता की जो समस्याएं हैं उसको देखा जाए उसका हल निकला जाए। क्या केवल फीता काट देने से और सभाओं में माला पहन लेने से उनकी जिम्मेदारी पर वीराम लग जा रहा है। अगर दो घंटे की बारिश हो जाती है तो सारा नगर जलमग्न हो जाता है नाबदान का पानी ओवर फलो होकर रोड और गलियों में भर जाता है,आखिर कब मिलेगी इस समस्या से निजात या जनता यूं ही गिर कर बच्चे ‚ बुढे जवान ‚ महिलाएं होते रहेंगे चोटिल?