अवधेश द्विवेदी
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। गुरूवार को ग्राम सभा दूबेपुर में तरल जैव उर्वरक का प्रयोग कैसे करें इसकी पूरी जानकारी वैज्ञानिक कपिल मुनि के द्वारा दूबेपुर के किसानों को दी गई। उनके द्बारा बताया गया कि तरल जैव उर्वरक का प्रयोग कैसे करें।
किस प्रकार से जैविक उर्वरक फसलों को पहुॅचाता है लाभ‚बढ जाती है उपज
पोटाश का तरल जैव उर्वरक ऐसे जैविक अम्ल उत्पन्न करता है जिससे मिट्टी में उपलब्ध पोटाश और मिट्टी में डाले गए पोटेशियम उर्वरकों के घुलने में मदद करता है जिससे फसल के पौधों द्वारा ग्रहण करने में आसान हो जाता है एन पी के तरल जैव उर्वरक वायुमंडलीय नत्रजन पौधों को उपलब्ध कराता है तथा ऐसे में जैविक अमल उत्पन्न करता है जो मिट्टी के आघुलनशील फास्फोरस का पोटाश और मिट्टी में डाले गए एन पी के उर्वरक को भूमि में मदद करते हैं जैसे मिट्टी का उपज मात्रा एकड़ प्रति बढ़ जाता है । आज के वायुमंडल को देखते हुए कृषि क्षेत्र में किस प्रकार से अच्छी तरह से प्रभावित किया जा सके ।
इन –इन लोगों की रही गरीमामई उपस्थिति
इस दौरान आदर्श कुमार वरिष्ठ कृभको अधिकारी वाराणसी अखिलेश चौरसिया वरिष्ठ अधिकारी मिर्जापुर रमेश चंद्र शुक्ला कृभको प्रभारी चकिया अरविंद कुमार पाण्डेय डायरेक्ट कोआपरेटिव‚अवनिश द्विवेदी‚अभिषेक पांडेय‚ विजयानंद द्विवेदी विनोद द्विवेदी सत्येंद्र शर्मा महेंद्र शर्मा कन्हैया पाण्डेय रामचंद्र गुप्ता रविंद्र राम अमरेश पांडे मनीष द्विवेदी जलालु छोटू यादव परमानंद द्विवेदी रामभरोष द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।