- मुम्बई से बंगाल तक जुड़ा मामला
- एक शातिर चोर को गिरफ्तार
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डीडीयू नगर‚चंदौली। डीडीयू नगर GRP पुलिस ने तेरह लाख रुपए के चोरी की मोबाइलें की बरामद पुलिस के जवानों को अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एक बड़ी सफलता मिली है। डीडीयू GRP पुलिस ने तेरह लाख रुपए के चोरी की मोबाइलें की बरामद के जवानों ने चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
पांच दर्जन ब्रांडेड मोबाइलें बरामद जिनकी कीमत 13 लाख रूपए
चोर के पास से पांच दर्जन ब्रांडेड मोबाइलें बरामद हुई। फिलहाल GRP पुलिस ने तेरह लाख रुपए के चोरी की मोबाइलें की बरामद पुलिस अभियुक्त के विरुद्ध आगे की कार्यवाही करने में जुटी है। वहीं बरामद मोबाइलों की कीमत करीब 13 लाख रुपये बताई जा रही है।
दरसअल, रेलवे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर डीडीयू GRP पुलिस ने तेरह लाख रुपए के चोरी की मोबाइलें की बरामद द्वारा लगातार रेलवे में अपराध के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डीडीयू GRP पुलिस ने तेरह लाख रुपए के चोरी की मोबाइलें की बरामद । जवानों ने चेकिंग के दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1/2 पर लगे लिप्ट के पास से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से 60 ब्रांडेड मोबाइलें बरामद हुई।
पूछताछ में बताया कि वह मुम्बई तथा उसके आस पास के शहरो से करता रहा मोबाइल फोन की चोरी
जिसके बाद GRP पुलिस ने थाने लाकर अभियुक्त से पूछताछ की। GRP के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त रजनीश राम ने बताया कि वह मुम्बई तथा उसके आस पास के शहरो से मोबाइल फोन चोरी करता है।
चुराए गए मोबाइलों को वह पश्चिम बंगाल ले जाकर बेच देता है, जिससे उसे अच्छा-खासा मुनाफा मिल जाता है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है, तथा इस गिरफ्तारी से निश्चित ही मोबाइल चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।