खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
वाराणसी। एडीएम नागरिक आपूर्ति जवाहर लाल श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद के सभी राशन कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बीते जुलाई के सापेक्ष आवंटित गेहूं-चावल और गत जून के सापेक्ष आयोडाइज्ड नमक, सोयाबीन आॅयल तथा साबुत चना का वितरण गुरुवार से 31 अगस्त तक मुफ्त किया जाएगा। अंत्योदय कार्डधारकों को 2 रुपये प्रति किलो की दर से 14 किलो गेहूं एवं 3 रुपये प्रति किलो की दर से 21 किलो चावल मिलेगा।
अंत्योदय कार्डधारकों को 2 रुपये प्रति किलो की दर से 14 किलो गेहूं एवं 3 रुपये प्रति किलो की दर से 21 किलो चावल मिलेगा।
कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में बुधवार को श्री श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। इस मौके पर डीएसओ उमेश मिश्र भी थे। उन्होंने बताया कि आगामी बुधवार तक होने वाले इस वितरण के दौरान उचित दर की दुकानें प्रतिदिन सुबह छह बजे से रात्रि नौ बजे तक खुली रहेंगी। तय रेट व मात्रा में गेहूं-चावल वितरण के साथ ही प्रति कार्ड पैकेट में एक-एक किलो आयोडाइज्ड नमक व साबुत चना एवं एक लीटर रिफाइंड सोयाबीन आॅयल मुफ्त देंगे।
ऐसे राशन कार्डधारक जो आधार प्रमाणीकरण के जरिये आवश्यक वस्तु प्राप्त नहीं कर पाते वह अगामी 31 अगस्त को ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 2 रुपये प्रति किलो की दर से दो किलो गेहूं, 3 रुपये प्रति किलो की दर से तीन किलो चावल संग 1-1 किलो आयोडाइज्ड नमक तथा साबुत चना और एक लीटर रिफाइंड सोयाबीन आॅयल प्रति कार्ड मुफ्त मिलेगा। ऐसे राशन कार्डधारक जो आधार प्रमाणीकरण के जरिये आवश्यक वस्तु प्राप्त नहीं कर पाते वह अगामी 31 अगस्त को ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।