खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
वाराणसी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी के डीएम एस. राजलिंगम के खिलाफ Contempt नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने जवाबी हलफनामा तलब कर पूछा है कि बार-बार आदेश के बावजूद प्रधान कपरफोरवां से जुड़ी शिकायतों की जांच क्यों नहीं हो पाई।
न्यायमूर्ति सलिल राय की अदालत ने RTI कार्यकर्ता की Contempt याचिका पर जारी की नोटिस
यह आदेश न्यायमूर्ति सलिल राय की अदालत ने आरटीआई कार्यकर्ता अनिल कुमार दुबे की Contempt याचिका पर अधिवक्ता सुनील शर्मा को सुनकर दिया। मामला वाराणसी के कपरफोरवां में ग्राम पंचायत की ओर से कराए गए विकास कार्यों की जांच से जुड़ा है।
सुनवाई न होने पर हाईकोर्ट का दरवाजा था खटखटाया
याची ने तीन दिसंबर 2020 को डीएम से पूर्व प्रधान की ओर से कराए गए कार्यों को लेकर शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि गांव के विकास कार्यों के तहत खड़ंजा बिछाने, नाली बनाने, पौधरोपण जैसे कामों में अनियमितता बरती गई है। याची ने अपराध अनुसंधान विभाग की टीम से जांच कराने की मांग की थी। सुनवाई न होने पर 2022 में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
कोर्ट ने डीएम को जांच करने का आदेश दिया था‚ फिर भी जांच नहीं की गई
शासनादेश के अनुसार जांच की कार्रवाई एक माह में पूरी होनी चाहिए। कोर्ट ने डीएम को जांच करने का आदेश दिया था। फिर भी जांच नहीं की गई तो पहली Contempt याचिका 2023 व दूसरी 2024 में दाखिल की गई। याची के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि बार-बार आदेश के बावजूद उसका अनुपालन नहीं किया जा रहा। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया अवमानना का मामला पाते हुए वाराणसी के डीएम को Contempt नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।