खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
एजेशिया।नई दिल्ली।
- पतंजलि फूड्स का शेयर करीब चार फीसदी गिरा
- एक ब्लॉक डील में 1.2 करोड़ शेयरों का ट्रांजैक्शन
- एक साल में 43.7% चढ़ चुका है कंपनी का शेयर
गिरावट एक ब्लॉक डील के बाद हुई। इसमें कंपनी के 1.2 करोड़ शेयर यानी 3.3% हिस्सेदारी की अदलाबदली हुई। इस डील की वैल्यू करीब 2,223.4 करोड़ रुपये है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस डील के लिए फ्लोर प्राइस 1,815 रुपये तय की गई थी।
पतंजलि फूड्स के शेयरों में ब्लॉक डील के बाद कंपनी का स्टॉक 4 फीसदी तक टूट गया. इस लार्ज डील में 2223 करोड़ रुपये में 3 फीसदी हिस्सेदारी बेची गई है.
योग गुरु बाबा रामदेव के स्वामित्व वाली कंपनी में पतंजलि फूड्स के शेयरो में एक बड़ी लार्ज डील हुई है. इस ब्लॉक डील में 1.2 करोड़ शेयरों का सौदा हुआ, जिसकी कीमत 2223 करोड़ रुपये रही. आज सुबह हुए इस बड़े सौदे के बाद शेयर में करीब 4 फीसदी तक की गिरावट देखी गई. पतंजलि फूड्स का शेयर 1885 रुपये के स्तर पर खुला और 1896 का हाई लगाकर 1850 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. मीडिया में यह खबर प्रचारित हो रही थी कि पतंजलि समूह ब्लॉक ट्रेड के जरिए 240 मिलियन डॉलर तक जुटाने की तैयारी में है. इसमें ₹1,815 प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर पतंजलि फर्मों में 3% स्टैक सेल शामिल है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लॉक डील में प्रमोटर ने अपनी हिस्सेदारी बेची है।
कितना है पतंजलि फूड्स का मार्केट कैप?
2019 में पतंजलि फूड्स ने ₹4,350 करोड़ में रुचि सोया इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण किया था. इस साल जुलाई 2024 में, पतंजलि फूड्स ने ₹1,100 करोड़ में पतंजलि आयुर्वेद के नॉन-फूड बिजनेस का अधिग्रहण करके और विस्तार किया.ॽ
कीड़ा मिलने का दावा
इस बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर में पतंजलि नूडल्स में कीड़ा पाए जाने का एक मामला सामने आया है। एक कस्टमर ने दावा किया है कि जब उसने नूडल्स को पकाने के लिए पानी में डाला तो उसमें कीड़े तैरने लगे। यह मामला जबलपुर के कटंगी इलाके का है। नूडल्स पर पैकेजिंग डेट मई 2024 और एक्सपायरी डेट जनवरी 2025 दर्ज है। नूडल्स पैकेट में कीड़े निकलने के बाद कस्टरमर अंकित सेंगर ने इसकी शिकायत नेशनल कंज्यूमर फोरम में की। इसके बाद खाद्य अधिकारी ने जांच शुरू कर दी है।
पतंजलि आयुर्वेद के पास पतंजलि फूड्स में 32.4% हिस्सेदारी
पतंजलि फूड्स ने एक जुलाई को घोषणा की थी कि उसके बोर्ड ने अपनी मूल कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के नॉन-फूड बिजनस के 1,100 करोड़ रुपये में चरणबद्ध अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। 30 जून, 2024 तक, पतंजलि आयुर्वेद के पास पतंजलि फूड्स में 32.4% हिस्सेदारी थी। पतंजलि फूड्स के पोर्टफोलियो में रुचि सोया फ्रैंचाइज़ी के तहत खाद्य तेल, बिस्कुट, कुकीज, नाश्ता अनाज और नूडल्स शामिल हैं। उसके नॉन-फूड बिजनस में टूथपेस्ट, शैम्पू और साबुन शामिल हैं।