यूपीपीएससी की ओर से कराई गई एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के मामले में अंजू कटियार आरोपी हैं। जब पेपर लीक हुआ था, उस समय अंजू कटियार आयोग में परीक्षा नियंत्रक के पद पर थीं। मामले सामने आने के बाद उनको निलंबित करते हुए गिरफ्तार किया गया था। आठ माह जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर हैं।
- यूपी में आईएएस, आईपीएस के बाद अब पीसीएस ट्रांसफर
- संजीव ओझा को एडीएम प्रयागराज मेला प्राधिकरण बने
- PCS देवेंद्र पाल सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं बनाया गया
रविवार को कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए इसके पहले शुक्रवार को प्रदेश में 29 आईएएस अधिकारियों के हुए थे तबादले
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
लखनऊ।अंजू कटियार को राजस्व परिषद में ओएसडी बनाया गया है। अंजू कटियार यूपीपीएससी द्वारा आयोजित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले की आरोपी हैं। तब अंजू कटियार आयोग में परीक्षा नियंत्रक थीं। मामले में आने के बाद वह निलंबित और गिरफ्तार हो गईं थीं। आठ माह जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर हैं। अब उन्हें यह पद दिया गया है।
देखें किसे मिला कहा का प्रभार
संजीव ओझा प्रयागराज मेला प्राधिकरण बनाए गए। महेंद्र कुमार श्रीवास्तव राज्य चीनी निगम मुंडेरवा बनाए गए। इसी तरह अरुण कुमार को एडीएम बदायूं बनाया गया।देवेंद्र पाल सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं बनाया गया। शशि भूषण को अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल बनाया गया। सुभाष चंद्र यादव को एडिशनल कमिश्नर वाराणसी मंडल बनाया गया है।अजय कुमार तिवारी को सीआरओ प्रतापगढ़ बनाया गया है। भगवान शरण को एडिशनल कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल बनाया गया है। रमेश यादव को अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल बनाया गया है।प्रियंका को अपर आयुक्त झांसी मंडल बनाया गया है। शमशाद हुसैन को अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल बनाया गया है । राकेश कुमार गुप्ता को आयुक्त वाराणसी मंडल बनाया गया है।
पेपर लीक के आरोपी थीं अंजू
बता दें कि यूपीपीएससी की ओर से कराई गई एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के मामले में अंजू कटियार आरोपी हैं। जब पेपर लीक हुआ था, उस समय अंजू कटियार आयोग में परीक्षा नियंत्रक के पद पर थीं। मामले सामने आने के बाद उनको निलंबित करते हुए गिरफ्तार किया गया था। आठ माह जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर हैं। अब उन्हें यह पद दिया गया है।
13 नहीं, बल्कि 29 आईएएस अफसरों के तबादले
प्रदेश में शुक्रवार रात 13 नहीं, बल्कि 29 आईएएस अफसरों के तबादले हुए थे। नियुक्ति विभाग ने शनिवार सुबह मीडिया को सूची जारी की। लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार और बुलंदशहर के डीएम सीपी सिंह का तबादला नहीं हुआ है। वे अपने पद पर बने रहेंगे।
राज्य सरकार ने शुक्रवार रात 13 जिलों के डीएम समेत 29 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया था। जारी सूची के अनुसार, हमीरपुर के डीएम राहुल पांडेय को हाथरस में इसी पद पर भेजा गया है। राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक अंजनी कुमार सिंह को मैनपुरी का डीएम बनाया गया है। शाहजहांपुर के डीएम उमेश प्रताप सिंह को विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, अमरोहा के डीएम राजेश कुमार त्यागी को विशेष सचिव पंचायतीराज, हाथरस के डीएम आशीष कुमार को विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग एवं अपर महानिरीक्षक निबंधन और मेरठ के नगर आयुक्त अमित पाल को उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण के पद पर तैनाती दी गई है।
विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म डॉ. मन्नान अख्तर को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं प्रबंध निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रोमोट फार्मा बनाया गया है। अयोध्या के सीडीओ ऋषि राज को नगर आयुक्त फिरोजाबाद, बलरामपुर के सीडीओ संजीव कुमार मौर्या को नगर आयुक्त बरेली, सोनभद्र के सीडीओ सौरव गंगवार को नगर आयुक्त मेरठ, आगरा के संयुक्त मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार सिंह को अयोध्या का सीडीओ, प्रयागराज की संयुक्त मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी को सोनभद्र का सीडीओ और उन्नाव के संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को बलरामपुर का सीडीओ बनाया गया है। फतेहपुर की डीएम सी इंदुमती को विशेष सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, विशेष सचिव नगर विकास विभाग धर्मेंद्र प्रताप सिंह को शाहजहांपुर का डीएम, आजमगढ़ के डीएम विशाल भारद्वाज को कुशीनगर का डीएम बनाया गया है।
रविंद्र को मंडी परिषद और भानुचंद्र को चकबंदी आयुक्त का प्रभार
प्रमुख सचिव, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग रविंद्र को वर्तमान पद के साथ निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आगरा के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी प्रभारी चकबंदी आयुक्त, प्रभारी राहत आयुक्त और विशेष सचिव राजस्व बनाए गए हैं। सचिव राजस्व, राहत आयुक्त और चकबंदी आयुक्त नवीन कुमार जीएस को सचिव सिंचाई के पद पर तैनाती मिली है।