खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। सोमवार को समय 17.00 बजे नौगढ़ बांध पूर्ण क्षमता तक भर गया है। अतः नौगढ़ बाँध से बाढ़ का पानी 500 क्यूसेक शायं 5.00 बजे से खोला गया है। मूसाखांड बाँध 3 फीट (0.91 मीटर) भरने में अवशेष है। नौगढ़ बाँध के बाढ़ का पानी मूसाखांड बाँध में आ रहा है, इस समय मूसाखखंड बाँध का जलस्तर अपने पूर्ण निर्धारित जलस्तर से मात्र 3 फीट कम है।
लतीफशाह में किया गया हाई एलर्ट कभी भी गिर सकता है बीयर से पानी
किसी भी समय मूसाखांड बाँध का जलस्तर 357.00 फीट (108.81 मीटर) हो जाने पर बाँध से पानी खोला जा सकता है। मूसाखांड बाँध से खोला गया पानी लतीफशाह वीयर के माध्यम से कर्मनाशा नदी में जायेगा।
अधिशासी अभियन्ता चन्द्रप्रभा ने यह अवगत कराया कि कर्मनाशा नदी के तटवर्ती गावों को सूचित कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें, ताकि कोई भी अप्रिय स्थिती न उत्पन्न होने पावे। यह अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की असावधानी न बरती जाय।