navodaya-jnvst-class-6-admission-2025

 जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (JNVST) 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट एक्सटेंड 23 सितंबर तक कर दी गई है। जो बच्चे अभी तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके हैं उनके पास अब 23 सितंबर 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने का समय है। अपने बच्चों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए पेरेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।

नवोदय कक्षा 6 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आफिसियल वैबसाइट https://navodaya.gov.in/ पर विजिट करे ।

होम पेज पर  Click here for Registration for Class VI JNVST (2025-26) (Last Date Extended to 23-09-2024) पर क्लिक करें

सबसे पहले Format of Study Certificate to be Uploaded पर क्लिक करके फॉर्म प्रिंट करके कक्षा 5 के प्रिन्सिपल से आवश्यक डिटेल्स फिल अप करवा लें ।

ONLINE APPLICATION FOR
ADMISSION TO CLASS VI (2025-26) फॉर्म के MANDATORY INFORMATION को फ़िल अप करके फॉर्म सबमिट करें ।

ईसके बाद हस्ताक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड कर दें।

अब आप पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

अंत में Click Here to Print Registration Form पर क्लिक करके भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

पात्रता एवं मापदंड

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र का कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए। इसके साथ ही

  • Candidate Must not have be Born Before :  01/05/2013
  • Candidate Must not have be Born After:  31/07/2015