[smartslider3 slider=”7″]
  • बरसात के स्थिर रहने से पानी के घटने की सम्भावना प्रबल
  • चन्द्रप्रभा अभी भी 5 फीट खाली

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील चकिया स्थित लतीफ शाह बाध का निरीक्षण कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया गया एवं सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। साथ ही पानी का प्रवाह तिब्र गति से होने के कारण जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी दिलीप श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि राजदरी व देवदरी को ताजा स्थिति देखते हुए बंद कर दें। आदेश पर डीएफओ ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बुधवार से अग्रिम आदेश तक के लिए राजदरी‚ देवदरी को बंद रखने का निर्णय लिया ।

बताते चले कि कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार मंगलवार की रात्रि सात बजकर बीस मिनट पर लतीफशाह बीयर से 9.3 फिट यानि कि 50 क्यूसिक पानी ‚मूसाखांड से 35 हजार क्यूसिक पानी‚नौगढ बांध से 30 हजार क्यूसिक पानी व मुजफ्फरपुर बीयर से 1300 क्यूसिक पानी गिर रहा था।

वही बता दे कि मौसम सामान्य होने और बरसात न होने की स्थिति में जलस्तर और घट सकता है। यही नही चन्द्रप्रभा अभी भी लगभग पाँच फीट भरने को बाकी है। वही बताया गया कि लतीफशाह वाले रास्ते पर बैरिकेटिंग लगा दी गई है। सिचाई विभाग के डाकबंगले के पहले ही लोगो को रोक दिया जा रहा है। वही बता दे कि पानी गिरने की सूचना पर सबसे पहले उपजिलाधिकारी मय दल बल लतीफशाह पहुॅची थी और उन्होने तत्काल कमान अपने हाथ में लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये थे।

[smartslider3 slider=”4″]