WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उनको श्रद्धांजली के दृष्टिगत विगत वर्षों की भांति इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान, दिनांक 17 सितम्बर से दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 तक “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” की श्रीग के अन्तर्गत आज दिनांक 17 सितम्बर 2024 को जनपद-चन्दौली में मा० राज्यमंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग, उ०प्र० एंव जनपद के प्रभारी मंत्री श्री संजीव कुमार गोंड जी द्वारा सामुहिक रूप से स्वच्छता कार्यकम का सफाई अभियान चलाकर शुभारम्भ किया गया एंव विकास खण्ड-चकिया के ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर में मा० विधायक, चकिया श्री कैलाश आचार्य जी द्वारा गोष्टी, वृक्षारोपण व कूड़ा गाडियों को हरी झण्डी दिखाकर कार्यकम का शुभारम्भ किया गया।

एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधारोपण अभियान चलाया जायेगा

कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान, दिनांक17 सितम्बर से दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 तक “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” अन्तर्गत संचालित होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी जो निम्नवत है-एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधारोपण अभियान चलाया जायेगा।

इन अभियानों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करने का लक्ष्य

शैक्षिक व सार्वजनिक प्रदर्शनी के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जाना, डिजिटल प्लेट फार्म के माध्यम से 03 आर मोड (रिडयूरा, रीयूज रिसायकल) केन्द्रों चिन्हित करना, पखवाड़े के दौरान स्वच्छता के संदेश को प्रचारित व प्रसारित करना, स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैलियां, मानव श्रृंखला, स्वच्छता चौपाल विशेष वार्ड की बैठकें और ग्राम सभा की बैठकें आयोजित करना, वार्ड/ ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत साफ-सफाई की स्थिति का मूल्यांकन करते हुए स्वच्छ वार्ड/स्वच्छ ग्राम पंचायत प्रतियोगिता का आयोजन, विशेष ग्राम सभा की सामुदायिक बैठकों के माध्यम से साफ-सफाई एवं स्वच्छता के विषय एवं उनके समाधान पर केन्द्रित चर्चा करना।

जनपद में कुल 816 ब्लैक स्पॉट की किया गया पहचान

जनपद में कुल 816 ब्लैक स्पॉट की पहचान किया गया है ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक उपक्रमों में सबसे गंदे ब्लैक रपॉट की पहचान करना, दौड साईक्लाथान और मैराथन आयोजित किया जाना, स्कूली बच्चों के साथ शैक्षिक संस्थानों / स्कूलों / आंगनबाड़ी केन्द्रों में कविता, निबंध, चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित करना तथा युवाओं को सम्मिलित करने और जागकरूता फैलाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन से सम्बन्धित नारे लेखन, प्रश्नोत्तरी और जिंगल प्रतियोगिताएं आयोजित करना, वन नेशन राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन योजनाएं आधार कार्ड, एस०बी०एम० (जी०) परिसंपत्तियों जैसे अपशिष्ट संग्रह वाहन, अपशिष्ट प्रसंस्करण संयत्र स्थल और आस-पास के क्षेत्रों आदि का नवीनीकरण, मरम्मत, पेंटिंग और रख-रखाव, समुदायिक और सार्वजनिक शौचालय / सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की सफाई, रंगाई/पेटिंग, केयर टेकर का नाम व मोचाईल नम्बर अकिंत करना, सामुदायिक शौचालय के खुलने व बन्द होने का समय अंकित करना।

सफाई कार्य में लगाये गये श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का आयोजन

सफाई कार्य में लगाये गये श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सफाई मित्रों के लिये स्वास्थ्य देखभाल उपचार केन्द्र कैम्पों को राज्य/केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के समन्वय से आयोजित कराया जायेगा, स्वास्थ्य बीमा के लिये आयुष्मान भारत एवं पी०एम० जन आरोग्य योजना (पी०एम० जे०ए०वाई), टीकाकरण के लिए मिशन इन्द्रधनुष योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (पी०एम०ए०वाई), गैस कनेक्शन के लिए पी०एम० उज्जवला योजना, लोन/ऋण आदि के लिए स्वच्छता उद्यमी योजना (एस०यू०वाई०) और बैंक वित्त पोषण लिंकेज व पी०एम० जनधन योजनाओं के माध्यम से जन समुदाय को लाभान्वित किया जाना है।

शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी एस०एन० श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा, सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारीगण, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) व जिला कन्सलटेन्ट (स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण) उपस्थित रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow