- पूरे क्षेत्र में शोक की लहर ‚शव आज निवासस्थान चकिया पहुचने की सम्भावना
- श्री जायसवाल को एक ही पुत्र सुनिल और सुनिल के एक ही बेटे अक्षत जायसवाल
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। नगर के प्रतिष्ठित ब्यापारी व भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल के एक ही बेटे सुनिल जायसवाल जो नई दिल्ली में रहते थें जिनको एक ही पुत्र अक्षत जायसवाल उम्र 13 वर्ष था जिसका देहान्त रविवार को अपरान्ह तीन बजे दिल्ली के ही किसी हास्पीटल में हो गया। जिसकी खबर मिलते ही घर में हाहाकार मच गया। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई।
दिल्ली में ही मकान बनवाकर रह रहा था सुनिल का पूरा परिवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनिल जायसवाल दिल्ली में मकान बनवाकर पूरे परिवार के साथ रह रहे थे । और विश्वकर्मा पूजा पर अपने राइस मिल की पूजा करने के लिए चकिया भी आये थे। अपुष्ट खबरों के अनुसार किसी प्रकार गिर जाने से उनके एक मात्र बेटे अक्षत जायसवाल को काफी चोटे आई जिन्हे हास्पीटलाइज्ड किया गया लेकिन डाक्टरों के लाख प्रयास के बाद भी वे उसकी जान को नही बचा पाये। बता दे कि श्री जायसवाल आदर्श जन चेतना समिति के संरक्षक मंडल में से एक थे जिसकी खबर सुनकर पूरे नगर व क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई । लोगो को जिज्ञासा हाे रही थी कि आखिर कैसे यह सब हुआ। लेकिन कोई भी परिवार का सदस्य जो चकिया में रह रहा है वे बता नही पाये और कहे कि वे लोग आ रहे है आने के बाद ही पूरी जानकारी को पायेगी।
आदर्श जन चेतना समिति ने की शोक सभा
आदर्श जन चेतना समिति ने आवश्यक बैठक कर मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और कहा कि ईश्वर अपने श्री चरणों में उन्हे स्थान दे। और इस दुःख की घडी में उनका साथ और सम्बल प्रदान करे। इस दौरान आदर्श जन चेतना समिति के संरक्षक डॉ परशुराम सिंह ‚डॉ गीता शुक्ला‚शम्भूनाथ सिंह एड०‚के०सी०श्रीवास्तव एड०‚सुधांशु किशोर‚अवधेश द्विवेदी ‚‚त्रिनाथ पांडेय सहित कई समिति के सदस्य रहे।