BC operators surrounded the police stationBC operators surrounded the police station

डीडीयू नगर चंदौली। जनपद के सकलडीहा थाना अंर्तगत नागनपुर में शनिवार की शाम साढ़े चार बजे बीसी संचालक से लगभग चार लाख रूपये की हुई लूट को लेकर दूसरे दिन रविवार को जिले के सभी बीसी संचालकों ने एकजूट होकर थाने का घेराव कर दिया। वहीं कोतवाल को चेताते हुए पत्रक सौंपा और अगले 24 घण्टे के अंदर लूट का पर्दाफाश करने की मांग की। इसपर कोतवाल ने 72 घण्टे का मोहलत मांगकर बीसी संचालको को वापस भेजा।

Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow


बताते चलें कि फुल्ली गांव निवासी सुनील प्रजापति तुलसी आश्रम कस्बा में यूनियन बैंक का मिनी शाखा संचालन करता है। शनिवार को करीब चार बजे वह पौनी यूनियन बैंक से करीब चार लाख रूपया निकालकर तुलसी आश्रम के लिए चला। जैसे ही वह सकलडीहा कोतवाली के नागनपुर पौनी नहर के पास पहुचा।
तभी तीन नकाबपोश बदमाशो ने मोटरसाइकिल बीच सड़क पर आडा तिरछा कर रोक लिया।और असलहा दिखाते हुए रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गये । पीड़ित की सूचना पर पहुची पुलिस ने सुनील के साथ में गए युवक से पूछताछ करना चालू किया तो उसके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई शक के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
इस बाबत रातों-रात बीसी संचालकों ने एक जुट दिखाते हुए सुबह थाने का घेराव करने की रणनीति तैयार किया और आज पूर्वान्ह लगभग 10बजे थाने का घराव कर 24 घंटे में घटना का खुलासा करने और सभी बीसी केंद्रों पर बैंक जैसी सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए पत्रक सौंपा। इसपर सीओ रघुराज और कोतवाल संजय कुमार सिंह ने 72 घण्टे के अंदर लूट का पर्दाफाश करने की बात कही। इस आश्वासन के बाद सभी बीसी संचालक वापस गये।