• मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया और खबरी न्यूज ने आंगनवाडी’बेसिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों में किया हजारों स्कूल बैगों का निःशुल्क वितरण
  • स्कूल बैग में बच्चों आप का भविष्य – मुख्य अतिथि

तरूण मित्र न्यूज

चकिया‚चंदौली। मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया व खबरी न्यूज ने क्षेत्र में बैग विहिन छात्रों को बैग उपलब्ध कराने का वीणा उठाया है। जिसके क्रम में सबसे पहले पंचवनिया ग्राम के आंगनवाडी से लेकर प्राथमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय व इसहूल व बियासड व मंगलवार को केराडीह गॉव के प्राथमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के बीच हजारों बैगों का वितरण किया।

मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया की पहल सराहनीय– पू० प्रशासनिक अधिकारी

जिसमें पंचवनियां गाँव में डा०गीता शुक्ला’ इसहूल व बियासड में डा प्रदीप कुमार मौर्या व केराडीह गाँव में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रामप्रसाद के मुख्य आतित्थ्य में बैगों का वितरण किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि रहे पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया की यह पहल काफी सराहनीय है। जिसकी जितनी भी सराहना की जाय कम है। क्यों कि जब से शासन ने बच्चों को बैग व ड्रेस देने से पैर खिच लिया है और उनके अभिभावक के खातों में पैसा जाने लगा तब से बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं पर विराम सा लग गया।

आज के बच्चे कल के भविष्य‚बैग वितरण के पश्चात संस्था लगवायेगी स्वास्थ्य कैम्प – के सी श्रीवास्तव एड०

इस दौरान मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष के सी श्रीवास्तव एड० ने कहा कि हमारी संस्था हर उन जगहों पर बैग के वितरण का कार्य करेगी जहाँ पर बच्चों को बैग उपलब्ध नही है। क्यों कि ये बच्चे ही कल के भविष्य है। यही नही हमारी संस्था के ट्रस्टीयों ने यह निर्णय लिया है कि हम बैग वितरण के बाद बच्चों के अभिभावकों या हर उन लोगो के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देंगे जो कुपोषण के शिकार है और हम हर जगहों पर मेडिकल कैम्पों के आयोजन कराकर उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच करायेंगे।

इस दौरान इनकी रही गरिमामई मौजूदगी

इस दौरान नवीन सोनकर‚धर्मराज‚गुरूदेव चौहान‚ नामवर चौहान‚रामाश्रय चौहान‚ बृजेश चौहान’ आदि ने अपने – अपने विचार ब्यक्त किये। इस दौरान बेचू ‘बजरंगी चौहान’ राकेश चौहान’पखंडू’प्रमोद चौहान’आनन्द सिंह’बृजमोहन’रामकेश’रविन्द्र नाथ’ सहाबू’ दिनेश’श्याम जी’राजेन्द्र दास सहित मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया के धर्मवीर सिंह ‘ परवेज अंसारी व विद्यालय के अध्यापकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सिंह व संचालन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष के० सी० श्रीवास्तव एड० ने किया।

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow