त्रिनाथ पांडेय
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। मंगलवार को पीएम श्री विद्यालय Bhabhura में मीना के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर शासन के आदेशानुसार विद्यालय परिसर में व्यापक स्तर पर मीना मेला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की तीन पावर एंजेल जाकरिन‚ आकृति ‚महिमा ने माता सरस्वती की वंदना व दीपक जलाकर आरती करके कार्यक्रम को प्रारंभ किया ।
कबाड़ से जुगाड़ गणित कानूनी सहित कई प्रकार के लगाये गये स्टाल
विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रकरण जैसे जलवायु परिवर्तन एवं स्वच्छता प्रबंधन कबाड़ से जुगाड़ गणित कानूनी जागरूकता माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पैनल चर्चा खेल को सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि पर स्टाल लगाया गया। मेले के आयोजन में बच्चों के द्वारा अपनी पूरी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। मेले का निरीक्षण जिला कोऑर्डिनेटर अमिता सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल रामने किया।
विद्यालय के बच्चे कालांतर में वैज्ञानिक बनकर करेंगे देश का नाम रोशन
खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल ने बच्चों की काफी प्रसन्नता करते हुए कहा कि Bhabhura विद्यालय के बच्चे कालांतर में वैज्ञानिक बनकर देश का नाम रोशन करेंगे। जिला से आई डीसी मैम ने माहवारी स्वच्छता पर विद्यालय की बालिकाओं की सराहना करते हुए उन्हे Pakso एक्ट व महिला सुरक्षा पर विभिन्न धाराओं व महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया। खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के समस्त स्टाफ के मेहनत की काफी सराहना की विद्यालय के समस्त स्टाफ प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण चंद्र पांडे ‚अर्चना सिंह‚ सनोज कुमार सिंह‚ चंद्र रेखा‚ दयाशंकर तिवारी ‚अनिल कुमार सिंह‚ राहुल यादव ‚शेख शुकुरूलाह‚ बाबूलाल‚ वेद प्रकाश आदि सभी शिक्षक उपस्थित रहे।