[smartslider3 slider=”7″]

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अर्न्तगत संगोष्ठी का आयोजन

अवधेश द्विवेदी

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। शनिवार को सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान 2024 के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो संगीता सिन्हा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह और डॉ कलावती के कुशल निर्देशन में विवेकानंद सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

स्वच्छता ही सेवा विषय पर दिलाई गई शपथ

इस आयोजन का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चकिया नगरपंचायत के चैयरमैन गौरव श्रीवास्तव, प्राचार्य प्रो संगीता सिन्हा, कार्यक्रम प्रभारी डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह एवम् डॉ कलावती के द्वारा माता सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय स्वयं सेविका सुप्रिया सिंह और खुशी कुमारी के द्वारा प्रार्थना गीत एवम् डॉ शमशेर बहादुर द्वारा स्वच्छता ही सेवा विषय पर शपथ ग्रहण प्रदान किया गया। इस शपथ ग्रहण समारोह में महात्मा गांधी जी के स्वच्छता के प्रति सपनों को साकार करने के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर किया गया।

[smartslider3 slider=”4″]