वन्यजीवों का संरक्षण हमारी संस्कृति और धरोहर का अभिन्न हिस्सा –प्रबंधक
चकिया‚चंदौली। समन्यु महिला महाविद्यालय में वन विभाग के द्वारा चकिया रेंज की तरफ से वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्राओं के द्वारा सुंदर चित्र कला के साथ वन्य जीवों पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । महाविद्यालय की तरफ से प्रतिभाग कर रहे छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इनकी मौजूदगी में कराया गया कार्यक्रम
शनिवार को समन्यु महिला महाविद्यालय में वन विभाग के चकिया रेंज की तरफ़ से “वन्य प्राणी सप्ताह” कार्यक्रम के तहत चित्र कला- वन्य जीव व निबंध – मानव वन्य जीव संबंध प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें बच्चो के द्वारा वन जीव के चित्रों को बना कर अपने प्रतिभा को दिखाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिसमें वन विभाग के उपवनक्षेत्राधिकारी आनंद दूबे व साथ में चकिया रेंज के कर्मचारी व महाविद्यालय के प्राचार्य व प्रवक्तागण मौजूद रहे ।
प्रत्येक वर्ष गांधी‚शास्त्री जी के जयंती के उपलक्ष्य में सप्ताह भर का कार्यक्रम
यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के उपलक्ष्य में एक सप्ताह के लिए आयोजित किया जाता है जो दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक चलता है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य होता है वन्य जीवों और उनके संरक्षण को लेकर मनुष्य को जागरूक करना।
मनुष्य का जीव के प्रति क्या जिम्मेदारी होती है उसे समझने के लिए इस तरह का आयोजन किया जाता है।सुरेंद्र दूबे ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन को बनाने मे जंगली जानवरों का विषेश योगदान होता है। इसका संरक्षण हमारी संस्कृति के धरोहर का एक हिस्सा है।इसलिए हमारा नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम जिवो के प्रति उदार और संरक्षण के प्रति जागरूक हो।
कार्यक्रम में इन्होनें पाया स्थान
कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता मे शालिनी मौर्या प्रथम, सुशीला द्वितीय, दिब्या भारती त्रृतीय स्थान प्राप्त किया। तथा चित्रकला प्रतियोगिता में बन्दना सिंह प्रथम, आराधना द्वितीय, तथा खुशबू तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य व प्रवक्तागण के साथ वन वि पाया भाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।