खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
अन्य राज्यों का था लेबल‚15 बैगों में भरी गयी थी Wine
डीडीयू नगर‚ चंदौली। जनपद की डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान श्रमजीवी एक्स0 के जनरल बोगी से लावारिस हालत में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। मौके पर संदिग्धों की तलाश की गई, पर कोई सफलता नही मिली। शराब को कब्जे में लेकर जीआरपी, आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
Wine तस्करी के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान
दरसअल, भारतीय रेल द्वारा मादक पदार्थों की हो रही तस्करी को देखते हुए, रेलवे उच्चाधिकारियों द्वारा, तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व अवैध शराब की तस्करी के रोकथाम तथा बरामदगी के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में डीडीयू जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
जनरल बोगी के सीटो के नीचे व शौचालय से बरामद किया गया 15 बैग
इसी क्रम में बुधवार की रात संयुक्त टीम, चेकिंग अभियान में जुटी हुई थी। इस दौरान जवानों ने स्टेशन पहुंची ट्रेन नं0 12392 श्रमजीवी एक्स0 को चेक किया। चेकिंग के दौरान जवानों ने ट्रेन के जनरल बोगी के सीटो के नीचे व शौचालय से 15 बैग, लावारिस हालत में बरामद किए।
बरामद Wine की कीमत करीब 1 लाख 25 हज़ार रुपये
बरामद बैगों को जब चेक किया गया तो उसमें पंजाब व हरियाणा निर्मित अंग्रेजी Wine बरामद हुई। शराब के स्वामित्व के सम्बन्ध में पुछताछ व तलाश किया गया तो, कोई नही मिला। बरामद शराब को कब्जे में लेकर जीआरपी पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई। मामले में जानकारी देते हुए जीआरपी द्वारा बताया गया कि बरामद Wine की कीमत करीब 1 लाख 25 हज़ार रुपये बताई जा रही है।