अवधेश द्विवेदी की रिर्पोट
चकिया‚चंदौली।
रार्वट्सगंज सांसद छोटेलाल खरवार ने अपने निधि से चकिया नगर की चिर प्रसिध्द मां काली मंदिर परिषर में हाईमास्क लाइट अस्टमी की पूर्व संध्या पर लगवाया । जिससे माँ काली मंदिर परिषर पूरी तरह से रोशन हो उठा। बता दे कि सांसद छोटे लाल खरवार ने सांसद बनने के बाद ही यह वायदा किया था कि कही भी सार्वजनिक स्थानों को अंधेरे में नही रहने दिया जायेगा।
एक साथ लगा दुर्गा मंदिर नौगढ व काली मंदिर चकिया में हाईमास्क लाईट
जिसके क्रम में उन्होने सबसे पहले दुर्गा मंदिर परिसर नौगढ के साथ ही माँ काली मंदिर परिषर चकिया में शारदीय नवरात्रि की अष्टमी की पूर्व संध्या पर दोनों जगह हाईमास्क लाइठ से रोशन हुआ । वही बता दे कि हाई मास्क लाइट गाँधी पार्क तिराहे पर व जागेश्वरनाथ में भी लगाया जायेगा। यह पूछने पर सांसद ने बताया कि जल्द ही यह कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
हाईमास्क लाईट की ऊचाई 18 मीटर
इसके अलावा पूरे विधानसभा व संसदीय क्षेत्र को रोशनी से जगमग किया जायेगा। बताते चले कि हाईमास्क लाइट 18 मीटर ऊचा है। इतनी ऊचाई के चलते पूरा तालाब परिषर रोशन रहेगा। इस दौरान संजय पाठक‚मुश्ताक अहमद‚सुधाकर कुश्वाहा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।