खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। Member of State Women Commission राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्या गीता बिंद द्वारा पंडित कमला पति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय एवं मातृ शिशु विंग का निरीक्षण किया गया। मा०सदस्या ने महिला वार्ड,पुरुष वार्ड,इमरजेंसी वार्ड में जाकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों तथा उनके परिजनों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की।
बच्चियों के जन्म पर उदास न हो बल्कि उत्सव मनाए – गीता बिंद
इस दौरान Member of State Women Commission ने चिकित्सालय की व्यवस्था का भी हाल जाना और अस्पताल की व्यवस्था को और भी चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया। मातृ शिशु विंग के निरीक्षण के दौरान मा०सदस्या ने पूरे परिसर में सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।इस दौरान नवजात बच्चियों के माताओं तथा परिवारजनो से मुलाकात कर कहा कि बच्चियों के जन्म पर उदास न हो बल्कि उत्सव मनाए। बेटे-बेटी में किसी भी प्रकार का भेदभाव ना करें बेटियों को भी अच्छी शिक्षा दे,उनको जागरूक करे, आजादी दे उनके सपनो को दबाए नहीं बल्कि उनके सपनो को साकार करने में उनका भरपूर सहयोग करे।
कन्या जन्मोत्सव केक काट कर मनाया
मा० सदस्या ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत नवजात बच्चियों के जन्म के अवसर पर कन्या जन्मोत्सव केक काट कर मनाया तथा माताओं को कन्या जन्मोत्सव सम्मान पत्र दे कर सम्मानित व किट वितरण किया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई के राय,जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।