[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के वाजितपुर गांव में सोमवार को तीन तलाक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि पति द्वारा फोन पर ही तीन तलाक देने के बाद घर पहुँची महिला को अपनाने से इंकार करते हुए मारपीट कर भगा दिया। घटना के बाद महिला अपने परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं एसपी ने सीओ सदर राजेश राय को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

निकाह 2016 में ‚ससुराल आने के बाद से ही दहेज को लेकर चल रहा था..

वाजितपुर निवासी मैनुद्दीन की बेटी कादरिन बेगम का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज के साथ सैयदराजा थाना क्षेत्र के औरैया गांव निवासी नसीम अली के साथ 2016 में हुआ था। जिसके बाद वो विदा होकर ससुराल भी गई। आरोप है कि निकाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज को लेकर संतुष्ट नहीं थे और उसे प्रताड़ित करते थे। इस बीच दो अक्टूबर को उसका पति मारपीट कर उसे गांव के बाहर छोड़कर चला गया।

पति ने किया दूसरा निकाह‚ पति से बातचीत के बाद पहले हुआ गाली गलाैज

जिसके बाद पीड़िता ने एसपी से मिलकर पूरी घटना की जानकारी दी। जिसे एसपी ने महिला थाना अलीनगर को भेज दिया गया। महिला थाना पुलिस द्वारा उसके शौहर को समझाया बुझाया गया, लेकिन उसके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। 19 अक्टूबर को उसने चकरघट्टा थाना क्षेत्र निवासी रेहाना से निकाह कर लिया। दूसरी निकाह की जानकारी के बाद जब पीड़िता ने आने मोबाइल फोन पति नसीम से बात की तो इस बातचीत के दौरान पहले तो गाली गलौज किया।

घटना से महिला हतप्रभ‚एस पी से की गुहार

बाद में उसे फोन पर ही तीन तलाक बोल दिया। घटना से हतप्रभ महिला ने एक बार पूरे मामले से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इस बाबत सीओ सदर राजेश राय ने कहा कि पीड़िता की प्रार्थना पत्र दिया गया। मामले की जांच कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी।

[smartslider3 slider=”4″]