खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज को चालू कराए जाने को लेकर सोमवार को क्षेत्र के वृक्ष बन्धु डॉ .परशुराम सिंह के नेतृत्व में रामसूचित दुबे, व्यापार मंडल शहाबगंज के सुरेन्द्र मोदनवाल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता कर जल्द से जल्द हॉस्पिटल को चालू कराने का आश्वासन दिया।
डेढ़ दशक से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी हॉस्पिटल चालू नहीं -वृक्ष बन्धु डॉ परशुराम सिंह
पत्रकारों से वार्ता के दौरान वृक्ष बन्धु डॉ परशुराम सिंह ने कहा कि सीएचसी शहाबगंज को चालू कराने का आश्वासन जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है।2009 में जब इस हॉस्पिटल की नींव रखी गई तो जनता काफी खुश थी। लेकिन डेढ़ दशक से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी हॉस्पिटल का चालू न होना क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के लिए शर्म की बात है। जन प्रतिनिधि डेढ़ दशक से आश्वासन ही दे रहे है।लगभग 2 लाख की आबादी पर मात्र दो डॉक्टर नाकाफी हैं।
हॉस्पिटल चालू नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री तक इसकी आवाज उठाई जाएगी-रामसूचित दुबे
समाजसेवी रामसूचित दुबे ने कहा कि अगर हॉस्पिटल चालू होता है तो गरीबों को कहीं भटकना नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर हॉस्पिटल चालू नहीं होता है तो मुख्यमंत्री के दरबार में इसकी आवाज उठाई जाएगी।
अगर इसमें देर होती है तो क्षेत्र की जनता धरना-प्रदर्शन करने से पिछे नहीं हटेगी।
हमारी फरियाद नहीं सुनी गई तो हम धरना प्रदर्शन से भी पिछे नहीं हटेंगे-सुरेन्द्र मोदनवाल
व्यापार मंडल शहाबगंज के नेता सुरेन्द्र मोदनवाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता अब जागरूक हो गई है।जन प्रतिनिधियों के खयाली आश्वासन सुनते -सुनते तंग आ चुकी है। जहां सरकार सबको शिक्षा सबको स्वास्थ्य देने की बात करतीं हैं वहीं डेढ़ दशक से बन रहे हास्पीटल को क्यों लटकाया गया है। वहीं कहा कि अब हम बैठनें वाले नहीं हैं हमारी फरियाद नहीं सुनी गई तो हम धरना प्रदर्शन से भी पिछे नहीं हटेंगे।
बही बता दें कि शहाबगंज ब्लाक मुख्यालय पर इसके लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया था जिसका शुभारम्भ डॉ परशुराम सिंह ने किया था।
इस दौरान पूर्व प्रधान रतीश सहित कई लोग मौजूद रहे।