खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
मछलीशहर‚जौनपुर। तहसील परिसर में न्यायालय के बरामदे में रखी अधिवक्ताओं की कुर्सी-मेज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बाहर रखवा दिया। इससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने गुरुवार को तहसील आ रहे उक्त अधिकारी का वाहन गेट पर ही रोक लिया। जब अधिवक्ता वाहन के आगे बैठ गए तो उपजिलाधिकारी कुमार सौरभ गाड़ी छोड़कर पैदल ही पुलिस संरक्षण में कार्यालय पहुंचे।अधिवक्ताओं ने परिसर में नारेबाजी करते हुए कार्यालयों में कामकाज बंद करवा दिया।
संतोषजनक हल निकलने तक न्यायिक कार्य बंद रखने की घोषणा
मामले का संतोषजनक हल निकलने तक न्यायिक कार्य बंद रखने की घोषणा की है।उपजिलाधिकारी न्यायालय दो दिन पहले नए भवन में स्थानांतरित हो गया। भवन तैयार होते ही कुछ अधिवक्ता न्यायालय के बरामदे में अपनी कुर्सी मेज रखकर बैठने लगे। उसे हटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा। किंतु अधिवक्ता अपने स्थान पर लगातार बैठकर काम करते रहे।
क्या है पूरा मामला‚पूरे दिन तहसील में गहमागहमी का माहौल
गुरुवार को सुबह तहसील आए वकीलों को जब घटना की जानकारी हुई तो वे आक्रोशित होकर तहसील के मुख्यद्वार पर पहुंचे और एस डी एम का वाहन रोक दिया।जब ड्रॉइवर गाड़ी आगे बढ़ाने का प्रयास किया तो अधिवक्ता गाड़ी के आगे बैठ गए।अंततः उपजिलाधिकारी कुमार सौरभ वाहन छोड़कर पुलिस संरक्षण में पैदल ही कार्यालय पहुंचे। मामला बढ़ता देख क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र सिंह ने सर्किल के थाने की फोर्स बुला ली। उधर, अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए न्यायालयो में घूमकर काम काज ठप करवा दिए। पूरे दिन तहसील में गहमागहमी का माहौल बना हुआ था।
तहसील की पुरानी बिल्डिंग में अधिवक्ताओं को दी जा रही है जगह
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी कुमार सौरभ का कहना है कि एक माह से लगातार अधिवक्ताओं से न्यायालय के बरामदा में रखी गई कुर्सी मेज हटाने के लिए कहा जा रहा है। बुधवार को न्यायालय में बार के दोनों पदाधिकारियों से बरामदा खाली कराने को लेकर वार्ता हुई है फिर भी कुर्सी मेज नहीं हटाई गई। बहरहाल बार के पदाधिकारियों से गुरुवार को दोपहर बाद हुई वार्ता में तहसील की पुरानी बिल्डिंग में अधिवक्ताओं को जगह दी जा रही है, बरामदा खाली रखना है।