- आरोपी ने प्रेस वार्ता कर रखा अपना पक्ष
- आरोपों का किया खंडन
- पुलिस की जांच पर जताया भरोसा
सरदार महेंद्र सिंह
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डीडीयू नगर, चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत औरैया गांव में घटित तीन तलाक मामले में आरोपी व्यक्ति ने प्रेस वार्ता कर अपना पक्ष रखते हुए आरोपों का खंडन किया है। इस दौरान उसने पुलिस की जांच पर भरोसा जताया।
आज भी हम अपनी बीबी कादरिन बेगम को रखना चाह रहें
कहा यदि निष्पक्ष जांच होती है तो सही और गलत का फैसला हो जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान नसीम अली ने बताया कि आज भी हम अपनी बीबी कादरिन बेगम को रखना चाह रहें हैं। हमारी शादी को 08 वर्ष से अधिक हो रहें हैं, वह हमारे मामा की ही लड़की है। बच्चा ना होने और कई टेस्ट कराने के बाद भी जब रिजल्ट नहीं आया तो परिजनों के कहने पर दूसरी शादी कर ली।
मैने फोन पर तीन तलाक़ देने जैसा कटकृत्य किया ही नहीं
शादी से पूर्व उससे बात भी हुई थी। उसने आरोप लगाया कि उसे मारपीट और धमकी देकर उसके गांव के बाहर छोड़ा था, जो सरासर गलत है। जिस दिन का उसके द्वारा प्रकरण बताया जा रहा है, उस दिन पहले ही वह अपने मायके में थी। रही बात फोन पर तीन तलाक देने की तो मैने फोन पर ऐसा कृत्य किया ही नहीं है।
दहेज का आरोप बेबुनियाद है, बिना दहेज के मैने शादी की
दहेज का आरोप बेबुनियाद है, बिना दहेज के मैने शादी की है। हालांकि पूरे प्रकरण में नसीम ने पुलिस की जांच पर भरोसा जताया है। वहीं उसके परिजनों ने बताया कि दूसरी शादी सिर्फ वंश को आगे बढ़ाने के लिए किया गया है। कादरिन बेगम हमारे परिवार की बहू है, हम उसे आज भी घर में रखने को तैयार हैं।
विदाई को लेकर कोर्ट में विदाई नामा दर्ज हैं
उसकी विदाई को लेकर भी कोर्ट में विदाई नामा दर्ज है। उसके परिवार ।. उसकी विदाई ना करके बल्कि झूठे केस में फंसा रहें हैं। कहा कि पूरे गांव के गणमान्य लोग यहां उपस्थित हैं, हकीकत आप उनसे खुद पूछ सकते हैं। विदाई से लेकर उसके आरोपों के तहत कई बार गांव और थाना स्तर पर पंचायत हो चुकी है, हर बार पंचायत में हम उसे साथ रखने की बात करते रहें हैं। लेकिन मायके पक्ष के लोगों के बहकावे में आकर उसने ऐसा कदम उठाया। हालांकि परिजनों ने उम्मीद जताया कि पुलिस की जांच पर उन्हें भरोसा है, जांच पश्चात सच्चाई सामने आ जाएगी।