• डीओ के आड़ में कोयला पहुंच रहा चंधासी मंडी
  • सोनभद्र के पुलिस अध्यक्ष के तबादले के साथ एनसीएल की खदानों से कोयला चोरी फिर से बड़े पैमाने पर शुरू

सरदार महेन्द्र सिंह

डीडीयू नगर‚ चंदौली। सोनभद्र एसपी के तबादले के बाद एनसीएल खदानों से कोयला पहुंचने लगा पीडीडीयू नगर के चंधासी कोयला मंडी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा से सटे जनपद सोनभद्र और सिंगरौली के एनसीएल खदानों से कोयला चोरी कोई नई बात नहीं परंतु एक थाने से सोनभद्र के पुलिस अध्यक्ष के तबादले के साथ एनसीएल की खदानों से कोयला चोरी फिर से बड़े पैमाने पर शुरू हो गई है ।

कोयला की गाड़ियां चंधासी मंडी रात के अंधेरे में पहुंचने की चर्चा आम

कोयला की गाड़ियां चंधासी मंडी रात के अंधेरे में पहुंचने लगी है जिसकी चर्चा आम हो गई है।
बता दे कि एनसीएल की दूधीचूआ, खड़िया, बिना, कृष्ण, शिला, ककरी, अम्लोरी, जयंत, झिंगुरदाह खदानों से आए दिन कोयला चोरी का खेल उजागर होता रहता है सूत्रों के माने तो दूधी चूहा और झिगुरदाह ,खड़िया कोयला खदान से डीओ के आड़ में कोयला अपने प्रोजेक्ट तक नहीं पहुंच कर शक्तिनगर, बीना, अनपरा पिपरी थाने से होते हुए चंदौली जिले मुगलसराय थाना अंतर्गत पड़ाव पुलिस चौकी के नाक के नीचे से पीडीडीयू नगर के चंधासी कोयला मंडी पहुंच रहा, जिस पर प्रशासनिक अधिकारी चुप्पी साधे हुए है। जिससे लगता है कि कही न कही तो घालमेल हैǃ

[smartslider3 slider=”4″]
[smartslider3 slider=”4″]