- गुलजार था विंध्य कन्या पीजी कालेज का परिसर
- सांस्कृतिक कार्यक्रम से मंत्रमुग्ध दिखे लोग
- 51 हजार ₹ का चेक , स्मृति चिन्ह , अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ प्रदान कर मुख्य अतिथि डॉ अनुप्रिया पटेल राज्य मंत्री भारत सरकार ने किया सम्मानित
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
सोनभद्र । राबर्ट्सगंज स्थित विंध्य कन्या पीजी कालेज रविवार को ठाकुर प्रसाद सिंह स्मृति साहित्य सम्मान 20024 के आयोजन से चहक रहा था ।
51 हजार ₹ का चेक , स्मृति चिन्ह , अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ प्रदान कर मुख्य अतिथि डॉ अनुप्रिया पटेल , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री , भारत सरकार ने ठाकुर प्रसाद सिंह स्मृति साहित्य सम्मान समारोह पूर्वक डॉ हेमंत शर्मा को प्रदान किया ।
स्वागत भाषण और आभार प्रदर्शन मां शारदा शिक्षा एवं ट्रस्ट राबर्ट्सगंज द्वारा संचालित विंध्य कन्या पीजी कॉलेज की प्राचार्य
डॉ अंजली विक्रम सिंह जी ने किया ।
अध्यक्षता प्रो. अनूप वशिष्ठ , विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग , काशी हिन्दू विश्व विद्यालय ने किया ।
डॉ हेमंत शर्मा ने रखे अपने सार गर्भित विचार
मुख्य वक्ता डॉ इंदीवार, वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व प्रो. मुंबई थे । विषय प्रवर्तन लेखक , ललित निबंधकार डॉ उमेश सिंह ने किया । जाने माने पत्रकार लेखक साहित्यकार डॉ हेमंत शर्मा ने अपने सार गर्भित विचार रखे ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन‚ वैदिकमंत्रोच्चारण व शंख ध्वनि के साथ
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और ठाकुर प्रसाद सिंह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ डॉ शिव कुमार शास्त्री के वैदिक मंत्रोचार और शंख ध्वनि के बीच हुआ । मंच के सभी अभ्यागतों का अंग वस्त्र , स्मृतिचिन्ह , पुष्प गुच्छ
से सत्कार किया गया । स्वागत करने वालों में विंध्य कन्या पीजी कालेज के संस्थापक प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सिंह , डॉ संजय सिंह , डॉ अनुपमा सिंह , प्रबंधक डॉ अजय सिंह चीफ ट्रस्टी आदि शामिल थे ।
कार्यक्रम के दौरान आदिवासी कर्मा नृत्य , रानी दुर्गावती नृत्य छठ पर्व पर जीवंत क्रियात्मक नृत्य किया प्रस्तुत
पीजी कालेज की स्नातक कला संकाय की छात्राओं ने आदिवासी कर्मा नृत्य , बीएड , डी एल डी तथा एम ए की छात्राओं ने रानी दुर्गावती नृत्य नाटिका पर भावपूर्ण अभिनय और वाणिज्य संकाय की छात्राओं ने छठ पर्व पर जीवंत क्रियात्मक नृत्य प्रस्तुत
कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम का संचालन पत्रकार प्राध्यापक भोलानाथ मिश्र ने किया ।
साक्षी बने साहित्यकार‚पत्रकार‚शिक्षा से जुड़े तमाम जन
इस अवसर पर सोनभद्र के साहित्यकार , पत्रकार और शिक्षा से जुड़े सैंकड़ों लोग साक्षी बने एक ऐतिहासिक आयोजन का ।
डॉक्टर ओमप्रकाश त्रिपाठी ,सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र एडवोकेट , विमल
जालान , रविन्द्र केशरी , संघ के जिला कार्यवाह बृजेश सिंह , बौद्धिक प्रमुख दिनेश सिंह , विभाग के सेवा प्रमुख नीरज सिंह जी , ब्रिजा नंद जी , शुक्ला जी , डॉ बृजेश सिंह प्रिंसिपल आर यस एम , विहिप के जिला उपाध्यक्ष राय साहब समेत अन्य लोग एक कामयाब कार्यक्रम के प्रत्यक्ष दर्शी बनें । विंध्य कन्या पीजी कालेज गीत संगीत , गायन , वादन नृत्य और विद्वानों के विचार से चहक रहा था । महाविद्यालय परिसर सम्मान समारोह से गुलजार था । मंच और परिसर को ढंग से सजाया गया था ।
अतिथियों की आवभगत में प्राध्यापक प्राध्यापिकाएं और समस्त स्टाफ सजग था ।