मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया ने बाल दिवस मनाया बच्चों संग ‚अपने –अपने क्लाश में टाप थ्री रैंक पाने वालों को किया सम्मानित
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया ने बाल दिवस के अवसर पर द्विवेदी पब्लिक स्कूल चकिया में अपने –अपने क्लाश में टाप थ्री रैंक पाये हुए कुल 33 छात्रों को बैग देकर पुरष्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
चकिया‚चंदौली। बच्चे किसी देश और समाज का भविष्य होते हैं. इसलिए उनकी सुरक्षा, खुशियां और उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करना जरूरी है। इसके मद्देनजर हर साल 14 नवंबर को राष्ट्रीय बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया ने बाल दिवस के अवसर पर द्विवेदी पब्लिक स्कूल चकिया में अपने –अपने क्लाश में टाप थ्री रैंक पाये हुए कुल 33 छात्रों को बैग देकर पुरष्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने अपनी –अपनी प्रतिभाओं का हूनर दिखाया।
बाल दिवस मनाने का मकसद बच्चों की खुशियां, उनके अधिकारों और उनके उज्जवल भविष्य के लिए जागरूकता फैलाना– के सी श्रीवास्तव एड०
कार्यक्रम में बच्चों को सम्बोधित करते हुए मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया के नेशनल सेके्टरी के सी श्रीवास्तव एड० ने कहा कि हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती होती है. बाल दिवस मनाने का मकसद बच्चों की खुशियां, उनके अधिकारों और उनके उज्जवल भविष्य के लिए जागरूकता फैलाना है।
पंडित जवाहरलाल नेहरू का मानना था कि बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वस्थ जीवन दिए जाने की जरूरत है. उन्हें बच्चों से बहुत लगाव था। भारत में बच्चों के कई मौलिक अधिकार संविधान और विभिन्न बाल अधिकार अधिनियमों में निहित हैं। जिसमें शिक्षा का भी अधिकार शामिल है। भारत में बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत संयुक्त राष्ट्र संघ ने साल 1954 में की थी। वही उन्होने कहा कि आइये हम अपना आज बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।
कक्षा 7 की आराध्या सिंह बनी एक दिन की DPS की प्रिंसिपल
बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के क्रम में द्विवेदी पब्लिक स्कूल में बराबर प्रयोग किये जाते रहे है। जिसके क्रम में बाल दिवस के अवसर पर कक्षा 7 की छात्रा आराध्या सिंह को प्रिंसिपल बनाया गया । जब खबरी की टीम ने उनसे जानकारी ली तो उन्होने बताया कि यह उनके जीवन का सपना था जो आज पूरा हुआ है।
आज के बच्चे कल के भविष्य –प्रिंसिपल ज्योति राय
वही प्रिंसिपल ज्योति राय ने कहा कि भारत की आजादी के बाद देश के पहले प्रधानमंत्री बने पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से खास लगाव था। बच्चे भी उन्हें प्यार से “चाचा नेहरू” कह कर बुलाते थे।आज के बच्चे कल के भविष्य है। इस अवसर पर चाचा नेहरू ‚महात्मा गाँधी ‚नेता जी सुबाष चन्द्र बोस व रानी लक्ष्मीबाई सहित कई रूपों में बच्चों ने अपने को संवारा था। कि
LKG से लेकर क्लाश 7 तक के बच्चों में किया गया बैग वितरण
बैग वितरण के दौरान पी जी ग्रुप से लेकर कक्षा सात तक के छात्रों को अपने –अपने क्लाश में अच्छे परफारमेंश करने पर उन्हे ट्रस्ट ने बैग का वितरण किया। इस दौरान मीडिया ट्रस्ट के अवधेश द्विवेदी‚त्रिनाथ पांडेय‚सुधाशु जायसवाल‚किशन श्रीवास्तव‚सहित कान्वेंट स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही। बैग से पुरष्कृत होने वाले छात्रों में शौर्य मौर्या‚ अर्चित राय‚अवंतिका द्विवेदी ‚प्रद्युत नारायण‚उत्कर्ष सिंह‚आराध्या यादव‚वेदान्त राजपूत‚आराध्या सिंह‚आर्यन मौर्या‚अपेक्षा श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान पाये थे इनके साथ ही द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को भी पुरष्कृत किया गया।