दिया रिकवरी का आदेश, ठेकेदार को काली सूची मे डालने का CDO को दिया निर्देश‚ कहा सरकारी पैसे बर्बाद नहीं होने देंगे
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
आनन्द की रिर्पोट
चंदौली। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपने एकदिवसीय दौरे पर शनिवार को चंदौली में रहे।जहां महेवा में बन रहे निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान वे निर्माण कार्य में दोयम दर्जे का ईंट देख आग बबूला हो गए. इंजिनियर और कार्यदायी संस्था को जमकर लताड़ लगाई और मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र श्रीवास्तव को रिकवरी करने निर्देश दिया। कहा एक एक चवन्नी तक का हिसाब चाहिए. सरकार के पैसे की किसी भी कीमत पर बर्बादी नहीं होने दी जाएगी।
डिप्टी सी एम रौद्र रूप देख अधिकारी हुए हतप्रभ‚सभी सकते में
सूबे के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपने अधिकारियों की बारीकी जानने के लिए महेवा में बन रहे निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने जब ईट से ईंट बजाई तो टुकड़े टुकड़े हो गए. इस पर उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
कार्यदायी संस्था के इंजीनियर को फटकार लगाते हुए गुणवत्ता पर ध्यान देने और मिली खामियों को सुधारने को कहा. वहीं मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र श्रीवास्तव को रिकवरी का आदेश दिया. कहा कि एक एक चवन्नी का हिसाब लिया जायेगा।और सी डी ओ निर्देशित करते हुए कहा कि इसे काली सूची में डाला जाय।