त्रिनाथ पांडेय

बार बार सजेगा काशी मीट बनारसिया का मंच व्यक्तित्व का विकास और प्रतिभा का सम्मान होना तय‚ महामना जन्म उत्सव के परिपेक्ष में हो रहा कार्यक्रम

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। महामना की बगिया के लाल वैज्ञानिक डॉ. सत्य प्रकाश पाण्डेय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक के पद पर कार्य करते हुए “सोशल मीडिया के माध्यम” विगत 7 वर्षों से मोटिवेशन और प्रतिभा परिस्कार कार्यक्रम चला रहे हैं।

25 दिसम्बर को महामना जन्म-जयंती उत्सव का कार्यक्रम की तैयारी अभी से

महामना के नाम पर महामना मानस संतति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन एक अन्तर्राष्ट्रीय विषय बना हुआ है जिसके स्थानीय कार्यक्रम को आकार देने के लिए उन्होंने अपने आवास को ही महामना सभागार का स्वरूप दे दिया है। महामना के जीवन से प्रेरणा लेने और देश के लिए ऐसे सामाजिक चिंतक निर्माण करने हेतु वैज्ञानिक का अन्तर्राष्ट्रीय प्रयोग अब धरातल पर सम्मान पा रहा है। आने वाले 25 दिसम्बर को महामना जन्म-जयंती उत्सव का कार्यक्रम विगत 16 नवंबर से ही इस नव निर्मित सभागार में प्रारम्भ हो चुका है जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के 50 से अधिक विशिष्ट साहित्यकार उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनें। इसी क्रम विश्व प्रसिद्ध काशी के लाल डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र जी का आगमन 2 दिसम्बर को महामना सभागार में हो रहा है।

काशी मीट बनारसिया का उद्घाटन चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एस. एन. शंखवार के द्वारा

काशी मीट बनारसिया का उद्घाटन चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एस. एन. शंखवार एवं आयुर्वेद संकाय के प्रमुख प्रो. प्रदीप कुमार गोस्वामी के हाथों हुआ। महामना मानस संतति सभागार, जिसका निर्माण पूज्य पिता स्वर्गीय उदय नारायण पाण्डेय के चिंतन के अनुसार डॉ. सत्य प्रकाश ने कराया है और उसका लोकार्पण डॉ. सत्य प्रकाश की माता जी शांति देवी के हाथों, शास्त्र सम्मत विधि से किया गया, इस सभागार का सदुपयोग समाज के हित में किया जा सके इसके लिए पूरे देश के प्रतिनिधित्व करने वाले सहयोगी संग आ गए हैं। संचालन और कार्यक्रम के संयोजन का भार उठा रहे बिजनौर की धरती से वरिष्ठ साहित्यकार नीरज कान्त सोती जी ने देश के विद्वानों को एकजुट करने के लिए संकल्प लिया है और पूरे वर्ष के लिए शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु सदस्यता अभियान चला रहे हैं।

इन्हे मिला संतति सम्मान ‚किया गया नारी शक्ति सम्मान का वितरण

राष्ट्रीय कवि एवं पूर्व सांसद ओम पाल सिंह निडर स्वयं उपस्थित होकर किए महामना मानस संतति का सम्मान। विशिष्ट सम्मान के क्रम में शब्द भेदी रचनाकार सम्मान एवं नारी शक्ति के सम्मान हेतु अनुज्ञा सत्य नारी शक्ति सम्मान का किया गया वितरण।
अनुज्ञा कार्यक्रम, व्यक्तित्व विकास मीट कार्यक्रम और साहित्य सम्मान कार्यक्रम कवि के साथ कॉफी के निम्न रचनाकार वाराणसी में आकर महामिलन कार्यक्रम को चरितार्थ किए। आ. महेंद्र तिवारी अलंकार जी, आ. अरविन्द पाठक जी, लखनऊ से, आ. श्रीधर प्रसाद द्विवेदी जी, डाल्टनगंज, उत्तराखंड, डॉ. ओमप्रकाश मिश्र व्यथित जी, त्योथर, मध्यप्रदेश, आ. ओम प्रकाश खण्डेलवाल जी, कानपुर, आ. श्रीकांत तैलंग जी, जयपुर, डॉ. इन्दिरा गुप्ता यथार्थ जी, राजस्थान, आ. आभा मेहता जी, गाज़ियाबाद, वैशाली, डॉ. विद्युत प्रभा चतुर्वेदी मंजु जी, देहरादून, आ. कात्यायनी पाण्डेय जी, वाराणसी, डॉ. रवि घायल जी, अबोहर, पंजाब, आ. रूबी कंचन जी, लखनऊ, आ. छाया खण्डेलवाल जी, सूरज, गुजरात, आ. कंचन हेमनानी जी, सूरत, गुजरात, आ. मनीषा केवलानी जी, पुणे, महाराष्ट्र, डॉ. यति शर्मा जी, नई दिल्ली, आ. अपर्णा गर्ग जी, नोएडा, आ. सुदेश चतुर्वेदी स्नेहिल जी, इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद, आ. अंजलि डुडेजा जी, पौड़ी, गढ़वाल, आ. तीर्थ देव शर्मा सरल जी पीलीभीत, आ. क्षमा द्विवेदी जी, प्रयागराज, डॉ. अरुणा पाठक जी, रीवा, मध्यप्रदेश, प्रो. मीरा भारती जी, पटना, बिहार, आ. मीरा जगनानी जी, अहमदाबाद, आ. कृष्ण कुमार दूबे जी, कोलकात्ता, आ. रश्मि सिंघल जी, फरीदाबाद, आ. श्रीधर कृष्णार्थ जी, मिर्जापुर, उत्तरप्रदेश, आ. रंजना पाण्डेय मुक्ता जी, मिर्जापुर, उत्तरप्रदेश, आ. विनोदिनी काला जी, उत्तराखंड एवं आ. तस्लीम फातिमा जी, तेलंगाना के अतरिक्त बहुत सारे गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित हुए। काशी मीट किया गया यह काव्य पाठ बहुत ही रोचक और समाज को दिशा निर्देशन देने वाला रहा l महामना मानस संतति सम्मान सभागार में होने इन आयोजनों का हम सब को बे सब्री से इन्तेजार रहेगा, जो इस आयोजन में सीधी उपस्थिति बनाएंगे, वह सौभाग्यशाली होंगे। इस अवसर का लाभ उठाने हेतु साहित्य से जुड़े लोग 9415812128 पर संपर्क कर सकते हैं ।

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow
khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow