त्रिनाथ पांडेय
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली ।फेमिली आई डी को लेकर उपजिलाधिकारी ने की नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व सदस्यों संग बैठक।
उपजिलाधिकारी चकिया दिब्या ओझा ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी , कोटेदारों व नगर पंचायत के सदस्यों संग बैठक की। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सरकार ने फैमिली आईडी योजना को लागू कर सबको एक पहचान देने का काम किया है।
उपजिलाधिकारी दिब्या ओझा ने बताए फैमिली आईडी के फायदे
बैठक के दौरान फैमिली आईडी के फायदे बताते हुए सभी परिवारों के द्वारा जल्दी से जल्दी इसे बनवा लेने का आग्रह किया कहा कि फैमिली आईडी हर परिवार के पास हो. यह आईडी परिवार की हर जरूरत पूरा करने करने का एक आधार बनेगी। श्री ओझा ने आगे बताया कि परिवार आईडी की मदद से हर वंचित और गरीब को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।
की अपील कोई न रहे बंचित
उन्होने कहा कि नगर पंचायत के हर वार्डो के लोगो की फेमिली आई डी बनानी जरूरी है जिससे कोई भी परिवार सरकार की योजना से बंचित न रह सके। इस दौरान नगर पंचायत के सभी सदस्य व अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।