घायल शिक्षक रामदुलार गोंड के सगे भाई‚ मौके पर ABSA रामटहल व शिक्षक संघ के लोग भी पहुॅचें‚जा रहे थे निमंत्रण करने

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंंदौली। कार वाइक की भीडन्त में शिक्षक की हालत गम्भीर । मंगलवार की रात्रि अभी अभी निमंत्रण में जाते समय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाश प्रसाद गोंड कार एक्सीडेंट में घायल हो गये। जिन्हे आसपास के लोगाे द्वारा आनन फानन में बी एच यू ट्रामा सेन्टर वाराणसी ले जाया गया ।

मोबाइल के माध्यम से उनके भाई रामदुलारे प्रसाद गोंड को सूचना दी गई। जिस पर उनके घर के भी कई लोगो के साथ ही शिक्षक संघ के लोग भी पहुॅच गये जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल भी कुशल क्षेम जानने पहुॅच गये साथ ही प्राथमिक शिक्षक संघ चकिया के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता‚बाबू लाल ‚अनिल यादव ट्रामा सेन्टर पहुॅच चुके है।इलाज इमरजेंशी वार्ड में प्रारम्भ किया गया है। वही बता दे कि भाजपा के नेता रामदुलारे गोड के सगे भाई है प्रधानाचार्य कैलाश प्रसाद गोंड।

[smartslider3 slider=”7″]
[smartslider3 slider=”4″]