त्रिनाथ पांडेय
खबरी पोस्ट न्यूज
चकिया, चंदौली ।मंडल चकिया में भारतीय जनता पार्टी संगठन के मंडल अध्यक्ष के चुनाव के लिए 11 नामांकन पत्र शनिवार को चुनाव अधिकारी अनिल तिवारी जी के समक्ष दाखिल किया गया। जिसमें 10 पुरुष एवं एक महिला उम्मीदवार ने भी नामांकन दाखिल किया
नामांकित करने वालों में शंभू नाथ विंद जम्मू, पंकज सिंह विशेन इमिलियां, धनंजय प्रताप सिंह भरुहिया, पूजा जायसवाल चकिया, किशन रस्तोगी सिकंदर पुर, सुशील कुमार पांडे वार्ड नंबर 5, शिव कुमार पाठक, संदीप कुमार गुप्ता चकिया, राहुल कुमार सिकंदरपुर, आशीष कुमार चितौड़ी, प्रदीप पाठक बादल सोनकर ने अपने-अपने पर्चे भरे।