खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। दोपहिया वाहनों से होने वाले हादसों और मौतों को कम करने के ‚ प्रदेश में हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने सख्त नियम अपनाने के निर्देश दिए है। इसमें हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं की नीति प्रस्तावित की है।परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने एक पत्र जारी किया। इसमें पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया कि वह बिना हेलमेट पेट्रोल न दें। या फिर उनके साथ बैठे युवक ने हेलमेट न लगाया हो। सभी जिलों के जिलाधिकारियों और संभागीय आयुक्तों को यह पत्र भेजा गया। इसे तत्काल लागू करने के लिए कहा गया।

हर साल बिना हेलमेट के चली जाती है 25-26 हजार लोगों की जान

परिवहन आयुक्त की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि राज्य में सड़क सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी निर्देशों को भी बताया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य में हर साल सड़क दुर्घटनाओं के कारण 25-26 हजार लोगों की जान जाती है। इसमें कहा कि हेलमेट न पहनने से काफी मौतें होती हैं। इस नीति का उद्देश्य लोगों की जान बचाना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

यूपी वालों के लिए बड़ी ख़बर है! अब अगर आपके पास हेलमेट नहीं होगा तो आपकी बाइक में पेट्रोल नहीं डाला जाएगा! दरसल यूपी सरकार ने ये बड़ा फैसल लिया है। कारण है राज्य में बढ़ते सड़क हादसों के ग्राफ, जिसके चलते अब परिवहन विभाग ने यह नया और सख्त नियम लागू किया है। जिसमें दो पहिया वाहन के मालिकों को पेट्रोल पंप पर फ्यूल तभी मिलेगा, जब उनके सिर पर हेलमेट होगा। यदि हेलमेट नहीं होगा, तो वाहन बिना पेट्रोल के वापस भेज दिया जाएगा।

सिर पर हेलमेट लगा कर ही निकलें

उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त की ओर से जारी किए गए इस दिशा-निर्देश का उद्देश्य राज्य में सड़क सुरक्षा को बढ़ाना है। यह नियम प्रदेशभर में लागू किया जा रहा है, जिसमें सभी पेट्रोल पंपों को निर्देश दिया गया है कि वे बिना हेलमेट वाले दो पहिया वाहनों में फ्यूल न भरें। यह आदेश पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी भेजा गया है, ताकि इस नियम का सख्ती से पालन हो सके।

लोगों ने नियम को सराहा, पालन की तैयारी

पेट्रोल पंपों पर पहुंचे वाहन स्वामियों ने इस नियम का समर्थन किया और कहा कि इससे सड़क सुरक्षा में सुधार होगा। कई लोगों ने बिना हेलमेट के आने पर दूसरे वाहन चालकों से हेलमेट उधार लेकर पेट्रोल भरवाया। अब, इस नियम को सख्ती से लागू किया जाएगा।

बहुत ज़रूरी है हेलमेट

इस नियम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि हेलमेट पहनने से सड़क हादसों में सिर में होने वाली गंभीर चोटों से बचाव होगा। हादसे के दौरान सिर पर किसी भी तरह का बड़ा नुकसान नहीं होगा, जिससे जीवन रक्षा की संभावना बढ़ेगी। इसके अलावा, यह नियम परिवहन कानूनों का पालन भी सुनिश्चित करेगा, जिससे चालान कम होंगे और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

जागरुकता अभियान चलाया जाना चाहिए

परिवहन आयुक्त ने कहा कि यह पहल 2019 में गौतमबुद्ध नगर में पहले भी शुरू की गई थी। लेकिन, इसे छिटपुट रूप से ही लागू किया गया था। अब इसे सभी जिलों में सख्ती से लागू करना है। परिवहन आयुक्त ने कहा कि ‘सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का उपयोग करके जागरुकता अभियान चलाया जाना चाहिए। 

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow
khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow

You missed