• 157 लोगो ने कराया रजिस्ट्रेशन ‘117 लोगो की हुई आँखों की जांच
  • मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया कर रही मानव के सबसे अनमोल चीज ऑख को रोशनी देने का कार्य – उपजिलाधिकारी

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया चन्दौली। मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया व खबरी न्यूज के सौजन्य से ASG चक्षुधाम आई हास्पिटल वाराणसी का स्थानीय चकिया पैलेश ( आदित्य पुस्तकालय ) में सोमवार को लगाया गया नेत्र परीक्षण शिविर जिसमें 157 लोगों ने रजिस्ट्रेशन व 117 लोगो का ईलाज किया गया ।

मानव सेवा सबसें बडी सेवा‚खबरी का कार्य सराहनीय – उपजिलाधिकारी

उद्घाटन सत्र के दौरान बोलते हुए उपजिलाधिकारी श्री मती दिब्या ओझा ने कहा कि वैसे तो सभी पत्रकार संगठन कवि सम्मेलन अन्य विविध कार्यक्रम कराते रहते है लेकिन मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया की पहल ऑखों की इलाज वाली काफी सराहनीय है। खबरी के बारे में बोलते हुए कहा कि खबरी वर्तमान समय में एक लोकप्रिय स्थानीय चैनल के रूप में काफी अच्छा कार्य कर रही है।

संगठन ने विभिन्न जगहों पर किये है कई सामाजिक कार्य– डा गीता शुक्ला

वही क्षेत्र की मदर टेरेसा कही जाने वाली व मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया की मुख्य संरक्षिका डाँ गीता शुक्ला ने कहा कि आप लोग भ्रम में न रहे संगठन कभी कोई ऐसा कार्य करता ही नही जो सराहनीय न हो। हमेशा भलाई का ही कार्य किया है।

के .सी .श्रीवास्तव एड. एक ऐसा नाम है जो काम के लिए जाना जाता है– शम्भूनाथ सिंह एड०

वही वरिष्ठ अधिवक्ता व आदर्श जन चेतना समिति के अध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह एड० ने कहा कि के .सी .श्रीवास्तव एड. एक ऐसा नाम है जो काम के लिए जाना जाता है। जिन्होने आदर्श जन चेतना समिति से लेकर खबरी न्यूज व अब मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया को ऊचाई पर ले जाने में कोई कसर नही छोडी।

खबरी के सब कार्य होते है सराहनीय – चेयरमैन

नगर के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि जब से खबरी न्यूज का प्रादूर्भाव हुआ है तब से जो – जो कार्य यह करती है वह सराहनीय है। इसकी जितनी भी तारीफ की जाय कम है। इसने कभी समाचारो से समझौता नही किया और लगातार सामाजिक कार्यो में भी इसकी पहल बनी रहती है। इसके सारे मेम्बरान बधाई के पात्र है।

लगातार मेडिकल कैम्प रहेगा जारी सेवा भाव से ज्यादा कुछ नही – K.C.श्रीवास्तव एड०

वही कार्यक्रम के आयोजक खबरी के इडिटर व एम टी आई के सचिव के सी श्रीवास्तव एड० ने कहा कि आगे हम और भी कैम्प का आयोजन ऐसी जगहों पर करेंगे जहाँ पर कोई सुविधाए पहुच नही पा रही है। और हमने बैग वितरण से लेकर ‘राष्ट्रीय सेमिनार’संगोष्ठी के साथ ही साथ गरीब मजलूमों के बीच जाडें में कम्बल वितरण व गरीबों के बीच साडिया व कपडे के साथ ही साथ त्योहारों के अवसरों पर मिठाईया व गरीबों के बीच दीवाली मनाई है। आगे भी हमारा यह प्रयास निरन्तर जारी रहेगा।

ASG एक एैसा हास्पिटल जहाँ पर एक छत के नीचे मिलती है सारी सुविधाएं

वही डॉ परशुराम सिंह ने कार्यक्रम सफल होने पर बधाई और संस्था के लोगो को शुभकामनाएं दी। इस दौरान डॉ दीपक सिंह ने कहा कि हमारा अस्पताल में एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। जहाँ पर आयुष्मान कार्ड धारियों के लिए एकदम निःशुल्क व उन्हे ले आने ले जाने से लेकर खाने पीने व रहने की सुविधा व अन्य लोगो के लिए भी जो मीडिया ट्रस्ट का लेटर ले कर आयेगा एक दम निः शुल्क जांच किया जायेगा। साथ ही सभी लोगो का इलाज अत्यन्त कम मूल्य पर उपलब्ध रहेगा। जांचकर्ता टीम में मनोज ठाकुर’आकाश बरनवाल’प्रहलाद कुमार रहे। इस दौरान खबरी न्यूज के धर्मवीर सिंह,तहसील प्रभारी अवधेश द्विवेदी’ त्रिनाथ पांडेय ‘ सरदार गौतम सिंह’ किशन श्रीवास्तव’ज्ञान प्रकाश सिंह’व भारी संख्या में आमजन व मरीज मौजूद रहे।

[smartslider3 slider=”7″]
[smartslider3 slider=”4″]