अधिशासी अभियन्ता कुछ चुनिन्दा लोगों के साथ लगे धन उगाही में
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया ‚चंदौली। लोक निर्माण विभाग निर्माण-खण्ड अधिशासी अभियन्ता द्वारा ऑफलाईन निविदा निकाल कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने को लेकर सांसद मुखर हो गये है। उन्होने पत्र के माध्यम से बताया कि लोक निर्माण विभाग के निर्माण खण्ड के अधिशासी अभियन्ता द्वारा जिले के कुछ चुनिंदा लोगों के साथ मिलकर निर्माण कार्यो के निविदा को ऑफलाईन करके मनमाने तरीके से निविदा बाटने व धन उगाही करने के फिराकं मे लगे है। जो कि जनहित के लिए बिलकुल ही ठीक नही है।
इस प्रकार के कृत्य को रोका जाना आवश्यक
इस प्रकार का कृत्य यदि जनपद के किसी भी विभाग में होता है तो उसे रोका जाना आवश्यक है इस प्रकार के होने वाली धांधली/भ्रष्टाचार को तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करें, हमे अवगत कराये व साथ ही साथ हर विभाग के अधिकारियों को सूचित करे, स्थानीय सांसद लोकसभा का नाम जिले के सभी विभागों के शिलान्यास शिलापट पर होना आवश्यक है।