यूपी की राजधानी में शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग से डीजीपी प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश पुलिस की साइबर वेबसाइट को लॉन्च किया। यह DGP यूपी प्रशांत कुमार के निर्देशन में तैयार की गई है। यह वेबसाइट एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जो आम नागरिकों तथा पुलिस को ध्यान में रखते हुए डेवलप की गई है। यह साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी मुहैया कराई जायेगी।
यूपी पुलिस ने साइबर वेबसाइट लांच की है। इसमें सुरक्षा से संबंधित जानकारी, संसाधन तथा सेवाओं की मिलेगी जानकारी
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी में शुक्रवार को यूपी पुलिस की तरफ से साइबर वेबसाइट लांच की गई। यह DGP यूपी प्रशांत कुमार के निर्देशन में तैयार की गई है। यह वेबसाइट एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जो आम नागरिकों तथा पुलिस को ध्यान में रखते हुए डेवलप की गई है। यह साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी, संसाधन तथा सेवाएं प्रदान करने हेतु तैयार की गई है।
कहाँ – कहाँ होगा वेबसाइट का प्रयोग‚क्या मिलेगा इससे लाभ
इस वेबसाइट का प्रयोग साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 कॉल करने के लिए, साइबर अपराध सम्बन्धी शिकायत दर्ज करने,साइबर अपराध शिकायत की स्थिति जानने,मोबाइल नम्बर के खोने/चोरी होने पर नम्बर को ब्लाक आदि कराने,सदिग्ध तथा धोखाधड़ी वाली कॉल को रिपोर्ट करने,अपनी आईडी से सम्बन्धित मोबाइल कनेक्शनों की जानकारी करने,साइबर जागरुकता से सम्बन्धित सामग्री को देखने ,वित्तीय अनियमिताओं सम्बन्धी शिकायत करने,विदेश भेजने वाले वैध तथा अवैध भर्ती एजेन्टों की जानकारी के लिए,साइबर जागरुकता तथा समाचार से सम्बन्धित सोशल मीडिया प्लेटफार्म लिंक के लिए,सोशल मीडिया से सम्बंधित विभिन्न प्लेटफार्मों सम्बंधी शिकायतों सहित महाकुम्भ-2025 सम्बंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए हैं।
Webside के माध्यम से सभी जिलों के साइबर अधिकारियों के मिलेंगे नम्बर
इस वेबसाइट के माध्यम से प्रदेश के 75 जिलों के साइबर नोडल अधिकारी तथा सभी साइबर क्राइम थानों के प्रभारी निरीक्षकों के मोबाइल नम्बर व मेल आईडी प्राप्त कर सकते हैं।