PWD की भूमि पर अवैध कब्जाधारियों को चिन्हित कर दी गई नोटिस
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया , चंदौली।मंगलवार को तहसील प्रशासन की टीम पुलिस और पीएसी के साथ विकासखंड के बुढ़वल गांव में पीडब्ल्यूडी विभाग की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को खाली कराने के लिए जा धमकी।
पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व कर्मियों ने किया भूमि का सीमांकन
पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व कर्मियों ने भूमि का सीमांकन किया। पीडब्ल्यूडी विभाग ने अतिक्रमणकारियों को 8 दिन के अंदर अतिक्रमण खाली करने के लिए नोटिस दिया।
ग्राम प्रधान ने की थी अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत
विदित हो कि बुढ़वल गांव के ग्राम प्रधान रामनरेश यादव ने संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी से मुलाकात कर लोक निर्माण की लगभग डेढ़ बीघे भूमि पर अतिक्रमण कार्यों द्वारा अवैध कब्जा कर किये जाने की शिकायत की थी। जिसके सापेक्ष जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन को अतिक्रमण खाली कराने के सख्त निर्देश दिए थे।
जब प्रशासन पहुंचा बुलडोजर के साथ बुढ़वल गांव
मंगलवार की दोपहर नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में राजस्व कर्मी, लोक निर्माण विभाग के जेई धर्म राज मौर्य, दीपक तिवारी,चौकी इंचार्ज सुनील कुमार और पीएसी जवान बुलडोजर के साथ बुढ़वल गांव के डालिम्स सनबीम स्कूल के पास पहुंच गए। स्कूल के सामने पीडब्ल्यूडी की भूमि पर गांव के शमशेर यादव सहित उसके भाई राम किशोर यादव, कन्हैया, बाल रूप, दूधनाथ और बलदेव सहित अन्य लोगों द्वारा कब्जा किया गया है । नायब तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व कर्मियों ने भूमि का सीमांकन कर निशान देही की।
अतिक्रमणकारियों को नोटिस के साथ दिया 8 दिन की मोहलत
जिसपर लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिया कि आठ दिन के भीतर पैमाइश में चिह्नित की गई भूमि से अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा पुलिस प्रशासन की मदद से बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण खाली कराया जाएगा।