




त्रिनाथ पांडेय
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
शिकारगंज, चकिया । क्षेत्र के स्वयं भू बाबा जागेश्वर नाथ धाम हेतिमपुर में आगामी 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर सुरक्षा की दृष्टि से समिति एवं प्रशासन के बीच मीटिंग की गई।
सुरक्षा से लेकर व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा
चर्चा में महिलाओं की सुरक्षा, चेक स्कैनर की सावधानी, पेयजल की सुविधा, बैरिकेडिंग ,पार्किंग, साफ सफाई, ऑटोमोबाइल शौचालय एवं स्वास्थ्य को लेकर किया गया।
सभी प्रकार के गाड़ियों का परिसर में प्रवेश वर्जित
थाना प्रभारी अध्यक्ष अतुल प्रजापति ने कहां की सबसे पहले महिलाओं एवं लड़कियों के लिए, सुरक्षा को लेकर पहली प्राथमिकता रहेगी,मेले में किसी प्रकार की अराजकता ना हो इसके लिए भी विशेष निगरानी रखी जाएगी, दर्शनार्थियो के लिए क्रमबद्ध दर्शन करने के लिए, ब्रैकेटिंग किया जाएगा ,
मेले के अंदर चार,वाहन, दो वाहन , किसी प्रकार का गाड़ियों का मेरे परिसर में प्रवेश वर्जित रहेगी
वाहन को पार्किंग में ही खड़ा कर दर्शनार्थी दर्शन कर सकेंगे।
सावधान-मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से
बाबा जागेश्वर नाथ समिति अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहां मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से भी की जायेगी।वालंटियर द्वारा दर्शनार्थियों का सहयोग किया जाएगा।
ग्राम प्रधान राजेश कुमार भारती ने बताया कि मेले में साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जायेगी। किसी प्रकार की, दर्शनाथियों को पूजा पाठ करने में दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए उत्तम व्यवस्था की जाएगी।
चर्चा के दौरान मौजूद रहे गणमान्य
बाबा जागेश्वर नाथ महंत अनूप गिरी, रामपुर चौकी प्रभारी अभिनव गुप्ता रामभरोस जयसवाल भारत माली अंबुज मोदनवाल , राजू गिरी, राजेश यादव, धर्मेंद्र मोदनवाल उपस्थित रहे।

